Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को लखनऊ स्थित अपने कार्यालय से सभी जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। गोरखपुर से बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम दीपक मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम (वित्त) विनीत कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शंकर मिश्र और सभी उप जिलाधिकारी (एसडीएम) ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।
पारदर्शिता और शुद्धता पर जोर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण पारदर्शिता और शुद्धता के साथ तय समयसीमा में पूरा होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है या जिन्होंने अपना निवास स्थान बदल लिया है, उनके नाम त्रुटिरहित तरीके से विलोपित किए जाएं। सीईओ ने दो टूक कहा मतदाता सूची में गलती लोकतंत्र की नींव को कमजोर करती है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गोरखपुर सदर तहसील में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, अफसर बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बीएलओ के कार्य और गणना प्रपत्र की समीक्षा
बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने गणना प्रपत्र (काउंटिंग फॉर्म) की उपलब्धता और बीएलओ के क्षेत्र भ्रमण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां गणना प्रपत्र वितरण में देरी हुई है, वहां इसे तुरंत पूरा किया जाए।
बीएलओ को घर-घर जाकर सत्यापन करने, नए मतदाताओं की पहचान करने और फॉर्म 6, 7, 8 व 8ए भरवाने की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
सभी एसडीएम को मिली जिम्मेदारी
बैठक में गोरखपुर के सभी एसडीएम शामिल रहे एसडीएम सदर दीपक गुप्ता, एसडीएम चौरीचौरा कुंवर सचिन सिंह, एसडीएम कैंपियरगंज सिद्धार्थ पाठक, एसडीएम सहजनवा केशरी नंदन तिवारी, एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह, एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह, एसडीएम गोला अमित जायसवाल, तथा अपर एसडीएम सदर सुदीप तिवारी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी को अपने-अपने सुपरवाइजर और बीएलओ पर सतत निगरानी रखने तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट डीएम को भेजने के निर्देश दिए।
लाल किले धमाके के बाद गोरखपुर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर, पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा
डीएम दीपक मीणा ने दी जानकारी
डीएम दीपक मीणा ने बताया कि गोरखपुर में एसआईआर कार्यक्रम तेजी से आगे बढ़ रहा है। सभी बीएलओ को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए जा चुके हैं और वे घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने का कार्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया जा रहा है।

