Site icon Hindi Dynamite News

लखीमपुर खीरी में बाढ़ का कहर! डॉ. कौशल वर्मा ने बांटी राहत सामाग्री

जनपद में लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न बाढ़ ने इलाके के सैकड़ों परिवारों को प्रभावित कर दिया है। ऐसे कठिन समय में सनशाइन हॉस्पिटल गोला/सीतापुर के प्रबंध निदेशक डॉ. कौशल वर्मा ने मानवता का परिचय देते हुए बाढ़ प्रभावित परिवारों तक स्वयं पहुँचकर राहत सामग्री वितरित की।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
लखीमपुर खीरी में बाढ़ का कहर! डॉ. कौशल वर्मा ने बांटी राहत सामाग्री

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न बाढ़ ने इलाके के सैकड़ों परिवारों को प्रभावित कर दिया है। ऐसे कठिन समय में सनशाइन हॉस्पिटल गोला/सीतापुर के प्रबंध निदेशक डॉ. कौशल वर्मा ने मानवता का परिचय देते हुए बाढ़ प्रभावित परिवारों तक स्वयं पहुँचकर राहत सामग्री वितरित की।

डॉ. वर्मा ने कहा कि “आपदा की इस घड़ी में सभी को एकजुट होकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। मानव सेवा ही सच्ची सेवा है।” मानव सेवा के लिए प्रत्येक सामर्थ्य वान व्यक्ति को जाति ,धर्म, सम्प्रदाय और क्षेत्रीय सीमा से आगे बढ़कर पहल करने की जरूरत होती है।

गौरतलब है कि डॉ कौशल गोला ने आकर ग्राम सभा टहारा बंधे पर रह रहे बाढ़ प्रभावित केवट समाज के निराश्रित और बेबस लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित की जिनके घर पिछले कई महीनों से पानी में डूबे और वो लोग करीब 20 वर्षों से बेघर भी हैं।

इस दौरान उन्होंने ज़रूरतमंद करीब 50 से अधिक परिवारों को राशन किट, पीने का पानी, दवाइयाँ और आवश्यक घरेलू सामान उपलब्ध कराया। स्थानीय लोगों ने डॉ. कौशल वर्मा और उनकी टीम का आभार जताते हुए कहा कि उनकी यह पहल बाढ़ पीड़ितों के लिए संबल बनी है |

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला।

Exit mobile version