Fire in Noida: पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

नोएडा सेक्टर-113 के सर्फाबाद गांव में बुधवार को एक पांच मंजिला इमारत में आग लग गई। आग इमारत की चौथी मंजिल पर बने एक फ्लैट में लगी थी। दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पाया गया और सभी लोग सुरक्षित निकाल लिए गए। आग की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन जांच जारी है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 13 August 2025, 4:23 PM IST

Noida News: नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र स्थित सर्फाबाद गांव में बुधवार को एक पांच मंजिला इमारत में अचानक भीषण आग लग गई। आग इमारत की चौथी मंजिल (4th फ्लोर) पर बने एक फ्लैट में लगी और देखते ही देखते पूरे भवन में धुआं फैल गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के जवानों ने सीढ़ियों और पाइप की मदद से ऊपरी मंजिल तक पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। दमकलकर्मियों की मुस्तैदी से बड़ी अनहोनी टल गई और इमारत में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

क्या हुआ हादसे के वक्त?

घटना के समय फ्लैट में कुछ लोग मौजूद थे। जिन्हें स्थानीय लोगों और दमकलकर्मियों ने समय रहते बाहर निकाल लिया। आग लगते ही धुएं का गुबार पूरी इमारत में फैल गया, जिससे सांस लेने में दिक्कत की स्थिति बन गई थी। कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन फ्लैट के भीतर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

दमकल विभाग ने बुझाई आग

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की असली वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। जांच टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है, जो फॉरेंसिक विश्लेषण के जरिए पता लगाएगी कि आग शॉर्ट सर्किट, गैस लीक या मानव लापरवाही से लगी।

मौके पर फायर डिपार्टमेंट टीम के अफसर

फायर डिपार्टमेंट ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि इस तरह की किसी भी आपात स्थिति में बिना घबराए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दें और इमारत से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर जाएं। फिलहाल दमकल विभाग ने आग को काबू में ले लिया है, लेकिन ठंडी करने (कूलिंग) का काम अभी जारी है। जिससे आग दोबारा न भड़के।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 13 August 2025, 4:23 PM IST