Site icon Hindi Dynamite News

Fire in Bahraich: ट्रांसफार्मर में लगी आग से मचा हड़कंप, बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

बहराइच शहर के मुथूट फाइनेंस बैंक के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Fire in Bahraich: ट्रांसफार्मर में लगी आग से मचा हड़कंप, बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

बहराइच: शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में शुमार डिगीहा तिराहा पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मुथूट फाइनेंस बैंक के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रांसफार्मर के आसपास लगे बैनर, होर्डिंग और अन्य सामग्री उसकी चपेट में आ गई। मौके पर मौजूद दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों में दहशत फैल गई और हर ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जैसे ही आग की लपटें उठनी शुरू हुईं, मौके पर तैनात यातायात प्रभारी राम प्रकाश ने तुरंत फायर ब्रिगेड और संबंधित विभागों को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम समय पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। हालांकि, इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी थीं। काफी मशक्कत और समन्वय के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया।

आग बुझाते हुए फायर ब्रिगेड ( सोर्स- रिपोर्टर )

ट्रांसफार्मर के आसपास सब कुछ जल कर खाक

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में ट्रांसफार्मर के पास लगे सभी बैनर और होर्डिंग जलकर राख हो गए। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता, तो पास में स्थित दो बैंक शाखाएं और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी इसकी चपेट में आ सकते थे, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

स्थानीय नागरिकों ने इस घटना के बाद बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सार्वजनिक स्थलों पर लगे ट्रांसफार्मरों की नियमित जांच और रख-रखाव बेहद जरूरी है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन इस दिशा में सख्त कदम उठाए।

फायर ब्रिगेड की तत्परता की सराहना

डिगीहा तिराहा बहराइच का एक व्यस्त चौराहा है, जहां दिनभर भारी ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में इस प्रकार की आगजनी से बड़ी जनहानि हो सकती थी। गनीमत रही कि आग समय रहते बुझा दी गई और किसी जान का नुकसान नहीं हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस व फायर ब्रिगेड की तत्परता की सराहना की।

Exit mobile version