Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में दिवंगत आरक्षी चन्द्रभान चौहान के परिजनों को मिली आर्थिक सहायता, जानें पूरी खबर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) के अंतर्गत दिवंगत आरक्षी चन्द्रभान चौहान के आश्रित परिजनों को सम्मानपूर्वक 20 लाख की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया। पढिए पूरी खबर
Published:
गोरखपुर में दिवंगत आरक्षी चन्द्रभान चौहान के परिजनों को मिली आर्थिक सहायता, जानें पूरी खबर

गोरखपुर:  यूपी के जनपद गोरखपुर में आज का दिन पुलिस विभाग और समाज के लिए बेहद भावुक क्षण लेकर आया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) के अंतर्गत दिवंगत आरक्षी चन्द्रभान चौहान के आश्रित परिजनों को सम्मानपूर्वक 20 लाख की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया।

यह अवसर न केवल दिवंगत पुलिसकर्मी के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक रहा, बल्कि पुलिस विभाग और समाज की ओर से उनके परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संदेश भी दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन ने कहा—

“पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा और शांति के लिए अपने प्राणों की आहुति तक दे देते हैं। ऐसे में उनके परिवारों की देखभाल करना विभाग और समाज दोनों का कर्तव्य है। बैंक ऑफ बड़ौदा का यह प्रयास सराहनीय है, जो पुलिस परिवारों को आर्थिक संबल और विश्वास प्रदान करता है।”

पुलिस अधीक्षक नगर ने दिवंगत आरक्षी के योगदान को “अविस्मरणीय” बताते हुए कहा कि यह सहायता उनके परिवार के प्रति हमारी कृतज्ञता और संवेदना का प्रतीक है।

क्या है पुलिस सैलरी पैकेज (PSP)?

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा संचालित यह विशेष योजना पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को वित्तीय सुरक्षा, बीमा, लोन में छूट और अन्य सुविधाएँ प्रदान करती है। शहीद अथवा दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को इस पैकेज के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि परिवार अपने जीवन को पुनः व्यवस्थित कर सके।

परिवारों के लिए सुरक्षा कवच…

बैंक प्रतिनिधियों ने भी बताया कि यह योजना पुलिस बल के हर सदस्य और उनके परिवारों के लिए सुरक्षा कवच की तरह है, जो कठिन परिस्थितियों में सहारा प्रदान करती है। कार्यक्रम में मौजूद पुलिसकर्मी और परिजन भावुक हो उठे और इस पहल को पुलिस परिवार के कल्याण के लिए “अहम और प्रेरणादायक कदम” बताया। यह आयोजन न केवल दिवंगत आरक्षी चन्द्रभान चौहान की स्मृति को श्रद्धांजलि बना, बल्कि समाज में पुलिस के प्रति सम्मान और विश्वास को भी और मजबूत कर गया।

Exit mobile version