Site icon Hindi Dynamite News

मेरठ में एक पति के लिए लड़ी दो बीवियां, थाने के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा, जानिए पूरा मामला

एक व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी का 8 महीने तक इंतजार किया, लेकिन जब वह वापस नहीं आई तो मजबूरी में उसने करीब 4 महीने पहले दूसरी युवती से निकाह कर लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मेरठ में एक पति के लिए लड़ी दो बीवियां, थाने के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा, जानिए पूरा मामला

मेरठ: शहर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब पारिवारिक विवाद ने मंगलवार को पूरे इलाके का ध्यान खींचा। जब एक व्यक्ति की दो पत्नियों के बीच पति को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला सीधे थाने के बाहर मारपीट तक जा पहुंचा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के मुताबिक, ब्रह्मपुरी क्षेत्र निवासी इरशाद का निकाह कई साल पहले निशा नाम की महिला से हुआ था। दोनों का वैवाहिक जीवन सामान्य चल रहा था और उनके चार बच्चे भी हैं। लेकिन करीब एक साल पहले निशा अपने मायके चली गई और फिर वापस नहीं लौटी। आरोप है कि इस दौरान उसने किसी अन्य व्यक्ति के साथ नया संबंध बना लिया और इरशाद से संपर्क खत्म कर दिया।

फिर कैसे हुई दूसरी शादी?

इरशाद ने बताया कि उसने अपनी पहली पत्नी का आठ महीने तक इंतजार किया, लेकिन जब वह वापस नहीं आई तो मजबूरी में उसने करीब चार महीने पहले अलीना नाम की युवती से दूसरा निकाह कर लिया। हालांकि, जैसे ही निशा को दूसरी शादी की जानकारी मिली। वह नाराज होकर अपने भाई के साथ ब्रह्मपुरी लौट आई और सीधे इरशाद के घर पहुंच गई।

थाने में हुआ खूब हंगामा

वहां पहुंचते ही निशा ने अपने पति पर दावा जताते हुए दूसरी पत्नी अलीना से झगड़ा शुरू कर दिया। दोनों महिलाओं के बीच तीखी बहस ने कुछ ही मिनटों में हिंसक रूप ले लिया। मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन स्थिति यहां भी नहीं संभली और दोनों महिलाएं ब्रह्मपुरी थाने के बाहर ही एक-दूसरे से भिड़ गईं। बाल खींचना, थप्पड़, लात-घूंसे चलने लगे और देखते ही देखते तमाशा बन गया।

दोनों महिलाएं चोटिल हुई

पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मारपीट में दोनों महिलाएं चोटिल हुई हैं, हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस के लिए सवाल

पुलिस अब मामले की जांच कर रही है कि पहले से शादीशुदा होने के बावजूद इरशाद ने दूसरी शादी कैसे की और क्या इसमें किसी प्रकार की कानूनी अनदेखी हुई। इधर, पहली पत्नी निशा का कहना है कि वह अब पति के साथ वापस रहना चाहती है, जबकि अलीना ने खुद को कानूनी रूप से इरशाद की पत्नी बताया है।

Exit mobile version