बाराबंकी में महिला स्टाफ नर्स के साथ छेड़छाड़, वार्ड बॉय ने की घिनौनी हरकत, जानें पूरी घटना

बाराबंकी के सीएचसी में नर्स के साथ छेड़छाड़ की घटना ने अस्पताल में हड़कंप मचा दिया है। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 14 June 2025, 11:21 AM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला स्टाफ नर्स के साथ छेड़छाड़ की घटना घटी है। बता दें कि पीड़िता ने इस मामले में संबंधित के खिलाफ जैदपुर कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले में छानबीनन कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी के जैदपुर में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला स्टाफ नर्स ने ड्यूटी के दौरान गंभीर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। नर्स का आरोप है कि वार्ड बॉय ने उनके साथ जबरन छेड़छाड़ की और उनके शरीर को गलत तरीके से छुआ।

घिनौने काम में डॉक्टर भी है शामिल
बता दें कि नर्स ने यह भी आरोप लगाया है कि यह पूरी घटना पूर्व नियोजित साजिश के तहत कराई गई, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर का भी हाथ है। पीड़िता नर्स ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह ड्यूटी रूम में वार्ड आया के साथ आराम कर रही थीं, तभी वार्ड बॉय शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी रूम में घुसा और उनके साथ जबरन छेड़छाड़ करने लगा।

शरीर को गलत तरीके से छुआ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नर्स का आरोप है कि आरोपी ने उनके शरीर को गलत तरीके से छुआ और उनके बगल में लेट गया। जब उन्होंने विरोध किया और चिल्लाने की कोशिश की, तो वार्ड ब्वाय ने उनका मुंह दबाने की कोशिश की।

मानसिक रूप से किया प्रताड़ित
नर्स ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर पूर्व में भी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे हैं और उन्हें कई बार धमकी दे चुके हैं। नर्स ने प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की भी गुहार लगाई है। पुलिस ने नर्स की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच में जुटी है। पुलिस आरोपी वार्ड बॉय और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

उत्तर प्रदेश में छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें महिला हेल्पलाइन और सुरक्षा ऐप शामिल हैं। हालांकि, अभी भी महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 14 June 2025, 11:21 AM IST