गोरखपुर खजनी में बेखौफ चोर, जनरल स्टोर को बनाया निशाना

खजनी थाना क्षेत्र के पडियापार गांव में जनरल स्टोर में हुई बड़ी चोरी ने इलाके में दहशत फैला दी है। चोर शटर तोड़कर 50 हजार रुपये से ज्यादा का सामान और नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी है। व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 9 January 2026, 4:02 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र में एक बार फिर रात के अंधेरे में बेखौफ चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पडियापार गांव में जनरल स्टोर का शटर तोड़कर चोर न सिर्फ हजारों रुपये का सामान ले उड़े बल्कि नकदी पर भी हाथ साफ कर गए। सुबह जब दुकान मालिक ने टूटा शटर और बिखरा सामान देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इस वारदात के बाद इलाके में डर और गुस्से का माहौल है।

सुबह खुली दुकान

पडियापार निवासी सुनील पाण्डेय की पाण्डेय जनरल मर्चेन्ट एवं जलपान गृह नाम से खजनी मुख्य मार्ग पर दुकान है। सुनील पाण्डेय ने बताया कि वह रोज की तरह 8 जनवरी की रात करीब तीन बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह लगभग छह बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर टूटा देख सन्न रह गए। अंदर घुसते ही पता चला कि चोरों ने पूरी दुकान खंगाल डाली है।

गोरखपुर जोन में पुलिस का बड़ा एक्शन: 48 घंटे में 353 अपराधी गिरफ्तार, कानून-व्यवस्था पर सख्त संदेश

50 हजार से ज्यादा का सामान पार

दुकान की जांच में सामने आया कि चोर करीब 50 बोरी दाल, सरसों तेल के तीन गत्ते, काजू, बादाम और किशमिश की पेटियां, साबुन, सर्फ, रिफाइंड तेल लगभग 30 लीटर, घी, मूंग दाल, काबुली चना, बेल्ट, पर्स और अन्य कीमती सामान ले गए हैं। इसके साथ ही गल्ले में रखे करीब 1500 रुपये नकद भी गायब मिले। कुल नुकसान 50 हजार रुपये से अधिक बताया जा रहा है।

व्यापारियों में गुस्सा

घटना की खबर फैलते ही आसपास के दुकानदार और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों ने बताया कि इलाके में रात की गश्त न के बराबर है। इसी वजह से चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द सख्त कदम नहीं उठाए गए तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

गोरखपुर में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का मनरेगा की खामियों पर सीधा वार, कहा- नए विधेयक से बदलेगी तस्वीर

पुलिस जांच में जुटी

पीड़ित ने खजनी थाने में लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 9 January 2026, 4:02 PM IST