Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, पिता-पुत्र की तलाश जारी

गाजीपुर थाना क्षेत्र में कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट की घटना के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
फतेहपुर: कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, पिता-पुत्र की तलाश जारी

फतेहपुर : फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र में कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट की घटना के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है। यह मामला समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता पैदा करता है।

क्या है पूरा मामला?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि जब वह अपनी छोटी बहन के साथ कॉलेज से एडमिट कार्ड लेने के बाद घर लौट रही थी। रास्ते में दोनों बहनें शाह कस्बे स्थित बाजार में कुछ सामान लेने के लिए रुकीं। उसी समय गांव का ही युवक सचिन पुत्र भारत सिंह (उम्र 22 वर्ष) वहां पहुंचा और छात्रा से जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बैठने के लिए कहने लगा। छात्रा द्वारा मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौज, अश्लील हरकत और मारपीट शुरू कर दी।

परिजनों ने थाना गाजीपुर में तहरीर दी

छात्रा के शोर मचाने पर मौके पर राहगीरों के पहुंचने से आरोपी वहां से भाग गया। लेकिन कुछ ही देर बाद आरोपी अपने पिता भारत सिंह और भाई गोलू के साथ फिर पहुंचा और पीड़िता व उसकी बहन को धमकी और गालियां देने लगा। डरी-सहमी छात्रा ने घर जाकर पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी, जिसके बाद परिजनों ने थाना गाजीपुर में तहरीर दी।

इस मामले में शाह चौकी प्रभारी अविनाश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज किया और मुख्य आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एफआईआर संख्या 116/2025 के तहत धारा 115(2), 352, 64 और 351(2) बीएनएस में कार्रवाई की गई है।

जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया

पुलिस अब आरोपी के पिता और भाई की तलाश में जुटी है, जिन्होंने पीड़िता को डराने-धमकाने का प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर इस मामले की जांच तेज कर दी गई है और अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया गया है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है। वहीं, पीड़िता और उसका परिवार न्याय मिलने की उम्मीद में डटा हुआ है। वहीं अब देखने वाली बात यह है कि आखिर आरोपी की गिरफ्तारी कब तक होती है।

Exit mobile version