Fatehpur News: जिले में चोरों का आतंक, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी चोरी

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामलों में चोरों ने पूर्व विधायक की पत्नी और एक आर्मी जवान के घर को निशाना बनाते हुए नकदी और लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 16 January 2026, 5:19 PM IST

Fatehpur: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामलों में चोरों ने पूर्व विधायक की पत्नी और एक आर्मी जवान के घर को निशाना बनाते हुए नकदी और लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इन घटनाओं के बाद जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों स्थानों पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पूर्व विधायक की पत्नी के घर सुनियोजित चोरी

ललौली थाना क्षेत्र के कीर्तिखेड़ा गांव में गुरुवार रात चोरों ने बेहद शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गांव निवासी पूर्व विधायक की पत्नी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य केसर सिंह चौहान रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गई थीं। देर रात चोर मकान के पीछे की दीवार से दूसरे खंड की छत पर चढ़े और सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए।

बालों के लिए ऑलिव ऑयल अच्छा होता है या नहीं? जानें सही तरीका और असरदार टिप्स

इसके बाद सीढ़ी के रास्ते मकान के अंदर दाखिल होकर चोरों ने दूसरे खंड में स्थित कमरे का ताला तोड़ा। वहां कुछ न मिलने पर वे प्रथम तल पर पहुंचे और एक अन्य कमरे में रखी दो अलमारियों के लॉकर तोड़ दिए। चोर एक अलमारी से एक लाख रुपये नकद और दूसरी अलमारी से करीब 20 लाख रुपये के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए।

पुलिस जांच में जुटी, जल्द खुलासे का दावा

घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ललौली शमशेर बहादुर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और चोरों की तलाश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

आर्मी जवान के सूने घर को बनाया निशाना

दूसरी ओर सदर कोतवाली क्षेत्र के साईं बिहार कॉलोनी में भी चोरों ने एक आर्मी जवान के घर में सेंध लगा दी। कॉलोनी निवासी आर्मी जवान संजीत तिवारी मकर संक्रांति के पर्व पर परिवार सहित अपने गांव शिकरौढी (थाना मलवा) गए हुए थे। इसी दौरान गुरुवार रात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ दिया।

नकदी, जेवरात और घरेलू सामान चोरी

चोर घर से बच्चों के चांदी के कड़े, पायल, सोने की चेन, एक बोरी लाही और गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए। सुबह जब संजीत तिवारी परिवार सहित वापस लौटे, तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पीड़ित आर्मी जवान ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Love Affair Turned Murder: पहले पति का गला घोंटा, फिर रेलवे ट्रैक पर फेंक दी लाश; पत्नी-प्रेमी की खौफनाक साजिश का पर्दाफाश

लगातार चोरी से बढ़ी लोगों की चिंता

जिले में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं से आमजन में दहशत का माहौल है। लोग रात में अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस का कहना है कि सभी मामलों में गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 16 January 2026, 5:19 PM IST