फतेहपुर के नरतौली मोड़ पर डंफर चालक की लापरवाही ने सड़क हादसों का सिलसिला शुरू कर दिया। मिट्टी के ढेर के कारण पहले ई-रिक्शा पलटा और बाद में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए।

डंफर चालक की लापरवाही से हादसा
Fatehpur: गाजीपुर थाना क्षेत्र के नरतौली मोड़ पर डंपर चालक की लापरवाही सड़क हादसों का कारण बन गई। सड़क के बीचों-बीच मिट्टी का ढेर जमा होने से पहले एक ई-रिक्शा पलट गया और इसके बाद बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पत्रकारों ने प्रशासन से तत्काल सुरक्षा इंतज़ाम और मिट्टी हटाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, नरतौली मोड़ पर मेन रोड पर डंपर द्वारा गिराई गई मिट्टी सवारी से भरे ई-रिक्शा के लिए अचानक खतरा बन गई। अनियंत्रित होकर पलटने के कारण कई लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद पत्रकार अमित सिंह ने इसे प्रमुखता से उठाया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोप है कि उन्होंने सिर्फ निरीक्षण किया और कोई सुरक्षा या मिट्टी हटाने की कार्रवाई नहीं की।
पुलिस के लौटने के कुछ ही समय बाद मिट्टी के ढेर के कारण एक और हादसा हुआ। बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें गाजीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। घायल युवक सामियाना गांव के निवासी हैं, जिनमें से एक का नाम सनी बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, ये हादसे डंफर द्वारा गिराई गई मिट्टी के कारण हुए। बताया जा रहा है कि मिट्टी पलटने वाला डंफर गंभरी गांव निवासी राजा सिंह का है, जो पेशे से मिट्टी खनन का कार्य करते हैं। लगातार हो रहे हादसों से क्षेत्र में लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है।
गांववासी कह रहे हैं कि यदि समय रहते पुलिस और प्रशासन ने सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था की होती और मिट्टी हटवाई होती, तो दूसरा हादसा रोका जा सकता था। अब सवाल यह उठता है कि क्या जिम्मेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी या लापरवाही लोगों की जान लेती रहेगी।