Site icon Hindi Dynamite News

हरदोई में फर्जी छापेमारी का खेल! वित्त मंत्रालय की इनोवा से पहुंची टीम, अधिवक्ता के घर घंटों चली जांच

हरदोई में अधिवक्ता के घर पर सीजीएसटी की टीम ने छापेमारी कर इलाके में हड़कंप मच दिया। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
हरदोई में फर्जी छापेमारी का खेल! वित्त मंत्रालय की इनोवा से पहुंची टीम, अधिवक्ता के घर घंटों चली जांच

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से एक बड़ी और चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जहां वित्त मंत्रालय का स्टीकर लगी एक इनोवा कार से आए अधिकारियों ने दो स्थानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी एक अधिवक्ता के घर पर और उनके सहयोगी के घर पर की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सूत्र बताते हैं कि सीजीएसटी इंटेलिजेंस की टीम आई थी। जिसने जीएसटी अधिवक्ता और उसके सहयोगी के घर पर छापेमारी की है। वहीं सूत्र यह भी बताते हैं कि वित्त मंत्रालय का स्टीकर लगी कार ने आई टीम ने सबसे पहले मोहलिया शिवपार स्थित एक स्थान पर छापेमारी की है। इस छापेमारी ने सभी को हैरान कर दिया।

कई दस्तावेज हुए जप्त
बता दें कि यह छापेमापी अधिवक्ता के सहयोगी के घर पर की है, जहां से टीम ने कई दस्तावेजों को जप्त किया है और उसके बाद टीम द्वारा शहर के आजाद नगर में रहने वाले अधिवक्ता के घर पर छापेमारी की। यह छापेमारी कई घंटे तक टीम द्वारा चली। इस दौरान टीम ने घर के अंदर किसी को भी प्रवेश करने और घर से किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं दी।

अधिवक्ता से भी की पूछताछ
बता दें कि कई घंटे बाद टीम वापस लखनऊ की ओर रवाना हो गई। सूत्रों के अनुसार सीजीएसटी विभाग की टीम अपने साथ कई अहम दस्तावेजों को भी लेकर गई है। इस दौरान टीम ने अधिवक्ता से भी पूछताछ की है। बताते चलें कि सीजीएसटी विभाग की टीम की छापेमारी की सूचना से शहर में हड़कंप मच गया। इससे पहले भी सीजीएसटी विभाग की टीम द्वारा कई बार शहर में छापेमारी की गई है।

छापेमारी पर आयकर विभाग ने किया इनकार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस विषय पर हरदोई में आयकर विभाग और जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने जानकारी होने से इनकार किया है। हरदोई में पहुंची सीजीएसटी विभाग की टीम कानपुर आरटीओ में रजिस्टर्ड यूपी 78 डीएन 7890 इनोवा कार से आए थे। वहीं सूत्र यह भी बताते हैं कि सीजीएसटी की इंटेलीजेंस टीम ने यह छापेमारी की है। इसके अलावा माल की फर्जी आइटीसी बनाने के मामले में यह कार्यवाही हुई है।

Exit mobile version