इटावा: पर्यटकों के लिए एक राहत भरी खबर है। इटावा सफारी पार्क, जिसे एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की आशंका के चलते पिछले 15 दिनों से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, अब 29 मई 2025 से दोबारा आम जनता के लिए खोला जा रहा है। यह निर्णय प्रधान मुख्य वन-संरक्षक (वन्यजीव) द्वारा जारी निर्देशों के तहत लिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सफारी पार्क को एहतियातन बंद करने का निर्णय तब लिया गया था, जब बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया। इसके बाद वन विभाग की टीमों ने पूरे सफारी क्षेत्र में गहन निगरानी रखी। पक्षियों और अन्य वन्य जीवों की लगातार चिकित्सकीय जांच होती रही। पूरे परिसर में सेनेटाइजेशन का कार्य भी नियमित रूप से किया गया।
वन विभाग ने दी स्थिति पर जानकारी
सफारी पार्क के उपनिदेशक डॉ. विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक की गई सभी जांच रिपोर्ट्स में किसी भी वन्य जीव या पक्षी में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए हैं। साथ ही किसी भी प्राणी की मृत्यु एवियन इन्फ्लूएंजा के कारण नहीं हुई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, जिसके आधार पर पार्क को पुनः खोलने की अनुमति मिली है।
सख्त नियमों का पालन अनिवार्य
सफारी में प्रवेश करने वाले सभी पर्यटकों को कुछ जरूरी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। वन विभाग ने इन नियमों को लेकर सख्ती बरतने की चेतावनी भी दी है।
थर्मल स्कैनिंग: सभी पर्यटकों की प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य होगी।
टायर वॉश और फुट वॉश: सफारी में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को टायर वॉश तथा पैदल आने वाले पर्यटकों को फुट वॉश से गुजरना होगा।
खाद्य सामग्री पर रोक: सफारी वाहन में किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री ले जाना सख्त रूप से प्रतिबंधित है। उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अस्वस्थ व्यक्तियों पर रोक: किसी भी प्रकार के संक्रमण से ग्रसित अथवा अस्वस्थ व्यक्ति को सफारी में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पर्यटकों से की गई अपील
वन विभाग ने सभी आगंतुकों से अपील की है कि वे सफारी पार्क के नियमों का पूरी तरह से पालन करें ताकि वन्य जीवों और पक्षियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही पर्यावरण की स्वच्छता और जैविक संतुलन बनाए रखने में सहयोग दें।

