सड़क हादसे से एटा में हड़कंप, आक्रोशित लोगों ने जाम कर किया प्रदर्शन; पढ़ें पूरी खबर

एटा के जलेसर क्षेत्र में अवागढ़ मार्ग पर अज्ञात कैंटर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई, एक गंभीर घायल है। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम किया। पुलिस CCTV के जरिए जांच में जुटी है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 12 January 2026, 10:28 AM IST

Etah: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। जलेसर कोतवाली क्षेत्र के अवागढ़ मार्ग पर गांव रामगढ़ी के पास अज्ञात कैंटर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, गांव रामगढ़ी निवासी राहुल (22) और गांव गणेशपुर निवासी वीरेन्द्र बाइक से अवागढ़ मार्ग से गुजर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात कैंटर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राहुल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि वीरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।

घायल को कराया गया अस्पताल में भर्ती

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल घायल वीरेन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) जलेसर भेजा, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, घायल की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।

सड़क जाम और हंगामा

हादसे में युवक की मौत की खबर मिलते ही गांव रामगढ़ी में कोहराम मच गया। नाराज़ परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर अवागढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। लोगों की मांग थी कि अज्ञात कैंटर चालक को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिले। जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

Etah में खास जन-जागरूकता अभियान, किशोरों और अभिभावकों को मिलेगा ये बड़ा लाभ

पुलिस ने खुलवाया जाम

सूचना मिलने पर जलेसर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया और यातायात बहाल कराया। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपी कैंटर चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

CCTV खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। घटनास्थल और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अज्ञात कैंटर की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में कैंटर की रफ्तार काफी तेज थी और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हादसा हुआ।

Etah News: सड़क सुरक्षा को लेकर ARTO का सख्त अभियान, कोहरे में सतर्कता की दी कड़ी सीख

परिवार में मातम

राहुल की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक का माहौल है और हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती की जाए ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 12 January 2026, 10:28 AM IST