यूपी के शामली में पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश फैसल को मार गिराया। फैसल, कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा का शूटर था और मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। उस पर कई संगीन मामले दर्ज थे।

शामली में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर
शामली: झिंझाना थाना के गांव भोगी माजरा में पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश फैसल को मार गिराया। मुठभेड़ में सिपाही दीपक निर्वाण पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ झिंझाना क्षेत्र में हुई। मारे गए बदमाश की पहचान फैसल निवासी खालापार मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। वह मूल रूप से मेरठ के लिसाड़ी गेट का रहने वाला था और खालापार में रह रहा था। उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। वह कुख्यात बदमाश रहे संजीव जीवा गिरोह का शार्प शूटर था। फैसल पर हत्या, लूट जैसे 17 मुकदमे दर्ज थे।
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम झिंझाना थाने की पुलिस और SOG टीम को फैसल के आने की सूचना मिली थी। बताया गया था कि कुछ बदमाश वेदखेड़ी मार्ग पर लूट की योजना बना रहे हैं। इस पर टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की। लेकिन पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में फैसल गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसका एक साथी भाग गया।
यूपी में फिर एनकाउंटर, मौक पर मौजूद पुलिस अधिकारी
पुलिस ने मौके से बाइक और दो पिस्टल बरामद की हैं। मुठभेड़ के दौरान कोतवाली प्रभारी विरेंद्र कसाना व एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह गोली लगने से बाल-बाल बच गए, जबकि एसओजी का कांस्टेबल दीपक गोली लगने से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बरनावी निवासी जीतराम मेरठ-करनाल हाईवे से अपने गांव जा रहे थे। गुरुवार रात गांव वेदखेड़ी के निकट बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर बाइक, तीन हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। एसपी एनपी सिंह ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस और थाना पुलिस को लगाया।
वांछित बदमाश की बाइक मौके से बरामद
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि बदमाश संजीव गैंग का शूटर है। जिले में लूट की दो घटनाओं में वांछित था। उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। बृहस्पतिवार शाम को ही फैसल व उसके साथी ने गांव बरनावी निवासी जीतराम व उसकी पत्नी से बाइक, तीन हजार रुपए और मोबाइल लूटा था। फैसल का साथी शाहरुख पठान डेढ़ माह पहले एसटीएफ मुठभेड़ में मारा गया था।
Auraiya Encounter: इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, भारी मात्रा में हथियार बरामद
झिंझाना थाना प्रभारी ने बताया कि फरार बदमाश की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
Beta feature