Site icon Hindi Dynamite News

Bakrid 2025: मेरठ में शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया ईद-उल-अजहा, चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की सख्त निगरानी

सुबह से लेकर शाम तक पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई थी ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
Bakrid 2025: मेरठ में शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया ईद-उल-अजहा, चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की सख्त निगरानी

मेरठ: ईद-उल-अजहा का पर्व मेरठ में पूरी श्रद्धा और सौहार्द के साथ मनाया गया। सुबह से ही शहर की सभी ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। खासतौर पर शाही ईदगाह पर हजारों की संख्या में नमाजियों की भीड़ उमड़ी। जिसे नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।

कमिश्नर से लेकर एसएसपी तक खुद रहे मौके पर मौजूद

शहर की सबसे प्रमुख शाही ईदगाह पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने खुद मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर यशोद, एडीजी भानु भास्कर, जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, डीआईजी कला निधि नैथानी और एसएसपी विपिन ताडा सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। ईद की नमाज के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित किया।

ड्रोन से निगरानी, हर गतिविधि पर पैनी नजर

एसएसपी विपिन ताडा ने जानकारी दी कि पूरे शहर में विशेष रूप से ईदगाहों और मस्जिदों के आसपास ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की गई। पुलिस कंट्रोल रूम से पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। सुबह से लेकर शाम तक पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई थी ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

शहर में दिखा भाईचारे का नजारा

नमाज अदा होने के बाद अधिकारियों ने स्वयं नमाजियों को ईद की बधाई दी। चारों तरफ गले मिलते लोग, मिठाइयों का आदान-प्रदान और एक-दूसरे के सुख-दुख में साझेदारी का भाव देखा गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का यह मानवीय पहलू भी लोगों को खूब भाया।

स्टंटबाजों को चेतावनी

एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि त्योहार के दिन कोई भी व्यक्ति सड़क पर बाइक से स्टंट करता या ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कानून-व्यवस्था को बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। खासतौर पर शाही ईदगाह पर हजारों की संख्या में नमाजियों की भीड़ उमड़ी। जिसे नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। सुबह से लेकर शाम तक पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई थी ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

Exit mobile version