Site icon Hindi Dynamite News

संभल में अकीदत के साथ अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज़, अमन-चैन की मांगी गई दुआ

संभल में ईद-उल-अजहा का पर्व अकीदत और शांति के माहौल में मनाया गया। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़
Post Published By: Tanya Chand
Published:
संभल में अकीदत के साथ अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज़, अमन-चैन की मांगी गई दुआ

संभल: आज पूरे देश में बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है, ऐसे में उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में भी ईद-उल-अजहा का पर्व अकीदत और शांति के माहौल में मनाया गया। बता दें कि पूरे जिले में ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह से ही नमाज़ियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज़ अदा कर देश की तरक्की, समाज में भाईचारे और दुनिया में अमन-चैन की दुआ मांगी।

बड़ी संख्या में लोगों ने अदा की नमाज़
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार चंदौसी की जामा मस्जिद, स्थानीय ईदगाहों और अन्य मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने शरीक होकर नमाज़ अदा की। नमाज़ से पहले उलेमाओं और इमामों ने कुर्बानी की अहमियत पर रोशनी डाली और इस्लामी उसूलों व देश के कानून का पालन करने की सीख दी। नमाज़ के बाद इमाम ने दुनियाभर में अमन व इंसानियत की कामयाबी के लिए दुआ कराई।

ईदगाहों और मस्जिदों में ही हुई नमाज़ अदा
इस बार खास बात यह रही कि सभी नमाज़ी निर्धारित स्थलों ईदगाहों और मस्जिदों में ही नमाज़ अदा करते नज़र आए। कहीं भी सड़कों पर नमाज़ अदा नहीं की गई। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।

ड्रोन कैमरों की मदद से रखी गई निगरानी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की गई और हर इलाके में पुलिस बल की तैनाती रही। ईद का यह पर्व सभी को आपसी भाईचारे और एकजुटता का संदेश देता है। जनपद सम्भल में यह पर्व पूरे अमन व शांति के साथ सम्पन्न हुआ।

मेरठ में भी धूमधाम से मनाई गई ईद
बता दें कि मेरठ में भी धूमधाम से ईद-उल-अजहा मनाया गया, जहां सभी ने एक-दूसरे को ईद की मुबारक दी। मेरठ में सभी ईदगाहों पर शनिवार की सुबह 7:00 बजे ईद उल अजा की नमाज अदा करी गयी। वही इस मौके पर हर ईदगाह पर भारी पुलिस बल तैनात रही।

कंकरखेड़ा रोहटा रोड स्थित गांव सिंघावली में ईद गाह पर नमाज अदा के दौरान गांव सिंघावली और आसपास क्षेत्र के सभी लोग नमाज अदा करने के लिए पहुंचे‌। ईदगाह में कारी अहमद साहब ने नमाज अदा कराई उसके बाद उन्होंने सभी से देश की अमन शांति के लिए दुआ कराई और सभी से कहा कि सभी शांतिपूर्ण भाईचारे से बकरा ईद का त्यौहार मिलजुल कर बनाएंगे।

Exit mobile version