Deoria: देश की तेजतर्रार डिजिटल मीडिया संस्था डाइनामाइट न्यूज़ ने गुरुवार को अपना 10वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर न सिर्फ राजधानी दिल्ली स्थित मुख्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, बल्कि उत्तर प्रदेश के देवरिया, रायबरेली सहित विभिन्न जिलों के ब्यूरो कार्यालयों पर भी स्थानीय पत्रकारों, सामाजिक संगठनों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
देवरिया जनपद के राघव नगर स्थित कार्यालय में कार्यक्रम की अध्यक्षता डायनामाइट न्यूज़ के जिला प्रभारी दिनेश राव ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद केक काटकर स्थापना दिवस का उत्सव मनाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग, समाजसेवी, बुद्धिजीवी और पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
विशिष्ट अतिथियों ने रखे विचार
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रणविजय सिंह बघेल ने कहा कि “पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और डाइनामाइट न्यूज़ ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है।” उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ के संस्थापक व संपादक मनोज टिबड़ेवाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “डिजिटल युग में जिस प्रकार से डाइनामाइट न्यूज़ ने जनहित से जुड़ी निष्पक्ष और बेबाक रिपोर्टिंग को बढ़ावा दिया है, वह काबिले तारीफ है।”
विशिष्ट अतिथि बिरकेश्वर गौतम और अभय पांडे ने भी डाइनामाइट न्यूज़ की कार्यशैली की सराहना की और कहा कि पत्रकारिता में जिस पारदर्शिता और तेजी की आवश्यकता है, डाइनामाइट न्यूज़ उसे बखूबी निभा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म जनता की आवाज को जमीनी स्तर से उठाने का कार्य कर रहा है।
दिनेश राव ने किया स्वागत
जिला प्रभारी दिनेश राव ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और संस्थान की उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि “डाइनामाइट न्यूज़ ने बीते 10 वर्षों में जिस रफ्तार से जनता का विश्वास जीता है, वह संस्थापक मनोज टिबड़ेवाल की सोच, टीम के समर्पण और बेबाक पत्रकारिता का परिणाम है।”
आयोजन में कई गणमान्य रहे मौजूद
कार्यक्रम में राजेश तिवारी, अंगद सिंह, सूरज शर्मा, गुलाब जायसवाल, आदित्य राय, रामप्रवेश मिश्रा, जय किशन कुशवाहा, संजय श्रीवास्तव, विनय लाल श्रीवास्तव, बृजेश लाल श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, पत्रकार और समाजसेवी मौजूद रहे।
दिल्ली मुख्यालय में रहा आकर्षण का केंद्र
जहां एक ओर जिलों में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुए, वहीं डाइनामाइट न्यूज़ का मुख्यालय दिल्ली इस बार का मुख्य आकर्षण रहा। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मीडिया जगत से जुड़ी नामचीन हस्तियों, वरिष्ठ पत्रकारों और विश्लेषकों ने भाग लिया। यहां संस्थापक मनोज टिबड़ेवाल ने टीम को आगे भी निष्पक्षता और जनहित को प्राथमिकता देने की प्रेरणा दी।
रायबरेली और अन्य ब्यूरो कार्यालयों में भी जश्न
देवरिया के अलावा रायबरेली, गोरखपुर, सहित यूपी के कई जिलों में डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालयों पर स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन आयोजनों में संवाददाताओं और स्थानीय प्रतिनिधियों ने सहभागिता की और पत्रकारिता के मूल्यों पर चर्चा की।
डाइनामाइट न्यूज़ का 10वां स्थापना दिवस न केवल एक जश्न था, बल्कि यह उस पत्रकारिता के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी का प्रतीक बना, जो समाज की आवाज को निर्भीकता से सामने लाने का कार्य करती है। इस मौके पर संस्थान को देशभर से शुभकामनाएं प्राप्त हुईं और पत्रकारिता जगत में इसके योगदान की खुले दिल से सराहना की गई।