Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में तहसील समाधान दिवस पर DM-SSP ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, 16 का मौके पर निस्तारण

गोरखपुर के सदर तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान कुल 105 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 16 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
गोरखपुर में तहसील समाधान दिवस पर DM-SSP ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, 16 का मौके पर निस्तारण

Gorakhpur: शनिवार को सदर तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान कुल 105 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 16 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शिकायतों का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से हो, ताकि जनता को त्वरित न्याय मिले।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर नंबर अंकित करना अनिवार्य है, ताकि कार्यवाही का ट्रैक रखा जा सके। उन्होंने जोर दिया कि तहसील दिवस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता को न्याय दिलाने का प्रभावी मंच है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शिकायतों का निस्तारण प्रभावी ढंग से हो और अगली बैठक में अनसुलझे मामलों की स्थिति स्पष्ट की जाए।

मौके पर समाधान, जनता को राहत

तहसील दिवस में कई गंभीर समस्याओं का तत्काल समाधान किया गया। नमिता पटेल ने अपनी पुत्री की जन्मतिथि में त्रुटि (19 फरवरी 2012 की जगह 4 अप्रैल 2013) की शिकायत की। डीएम ने बीएसए रामेंद्र सिंह को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। पिपराइच के विकास पासवान ने साढ़े चार डिसमिल जमीन के रोड चौड़ीकरण में शामिल होने की अस्पष्टता की शिकायत की। डीएम ने राजस्व विभाग को पारदर्शी रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया।

धोसीपुरवा के सरफुद्दीन ने बैनामे में पिता के नाम की गलती की शिकायत की, जिसके लिए डीएम ने तत्काल संशोधन के निर्देश दिए। जंगल धूषंड की सुमित्रा देवी ने खेत के एकसाथ होने से विवाद की समस्या बताई, जिस पर डीएम ने सीमांकन कर खाते अलग करने का आदेश दिया। झारखंडी की बिंदु देवी ने भू-माफिया ओमप्रकाश पांडेय द्वारा उनकी जमीन दोबारा बेचने की शिकायत की। इस पर एसएसपी ने मामले की समीक्षा और कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया।

प्रशासन की प्रतिबद्धता

डीएम दीपक मीणा ने कहा कि सभी विभाग समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। एसएसपी राजकरन नय्यर ने कानूनी मामलों में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। तहसील दिवस में सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी, सीएमओ डॉ. राजेश झा, एसडीएम सदर दीपक गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम और एसएसपी ने फरियादियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का निष्पक्ष और पारदर्शी समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। यह आयोजन जनता और प्रशासन के बीच विश्वास का सेतु बन रहा है।

 

 

Exit mobile version