Baghpat: बागपत के किरठल गांव में दीपावली के मौके पर करवा फूटने के विवाद ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। 18 अक्टूबर की शाम हुई झड़प में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 18 वर्षीय युवक अनिकेत और उसके पिता अमित पर चाकू व लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। अनिकेत की सीने में चाकू घोंपने से मौत हो गई, जबकि पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के पीछे की वजह एक मामूली विवाद था जो करवा फूटने से शुरू हुआ। किरठल गांव में अमित के 15 साल के बेटे अर्जुन और 18 वर्षीय अनिकेत साइकिल से गन्ने के कोल्हू में सूअर को खिलाने के लिए मैली लेकर जा रहे थे। उनकी साइकिल पर एक छोटा ड्रम लटका था, जो चलते हुए गांव में करवे में पटाखों के पास से गुजरते समय टकरा गया और करवा फूट गया।
ओलंपिक पदक से यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड तक: तस्वीरों में देखें मनु भाकर का सफरनामा
इस घटना से नाराज होकर करवे में पटाखे छोड़ रहे कृष्ण के बेटे राजीव और विकास गुस्से में आ गए। उन्होंने अनिकेत और अर्जुन के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और झगड़ा छिड़ गया। हालांकि आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया। इसके बाद अनिकेत और अर्जुन मैली लेकर घर लौट गए।
लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। अगले दिन सुबह करीब नौ बजे अमित अपने बेटे अनिकेत को लेकर कृष्ण के घर गया ताकि विवाद को सुलझाया जा सके। बातचीत के दौरान आरोपी पक्ष के लोग गुस्से में इतने उग्र हो गए कि उन्होंने अचानक चाकू और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों ने अनिकेत के सीने में चाकू घोंप दिया और उसे लाठी-डंडों से पीटा।
भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट, कहा- शारीरिक संबंध बनाने के बाद मेरी बहन…
गंभीर रूप से घायल अनिकेत को तुरंत सीएचसी बड़ौत ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अमित की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च केंद्र रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास, राजीव और अंशु को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू और तीन लाठी-डंडे भी बरामद किए गए हैं। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
रमाला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कृष्ण, उसके बेटे राजीव व विकास, सुरज पुत्र ओमपाल तथा अंशु पुत्र राजेश के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।