Dynamite News की 10वीं वर्षगांठ पर एथलीट मनु भाकर को मिला यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड, देखिए तस्वीरों में।

एक ओलंपिक में दो मेडल जीते मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली एथलीट हैं।

दुनिया की एकलौती ऐसी एथलीट किसी भी भारतीय पुरुष या महिला खिलाड़ी ने इससे पहले एक ही ओलंपिक में दो पदक नहीं जीते थे।

हरियाणा की निवासी हैं मनु भाकर 18 फरवरी 2002 को झज्जर के गोरिया गांव में जन्मी।

मां-पिता का अहम रोल पिता मरीन इंजीनियर, मां स्कूल प्रिंसिपल। पिता ने मनु के सपनों के लिए नौकरी छोड़ दी।

मनु ने कई खेलों में मचाया तूफान स्केटिंग, मुक्केबाज़ी, एथलेटिक्स, जूडो, कराटे में भी भाग लिया।

एक प्रतियोगिता में 9 गोल्ड मेडल जीते 2017 में केरल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 9 गोल्ड मेडल और राष्ट्रीय रिकॉर्ड। उसी साल एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में रजत पदक।

सबसे कम उम्र वाली धुरंदर खिलाड़ी 2018 में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत की सबसे कम उम्र की विजेता बनीं।

जूनियर विश्वकप में 2 मेडल जीते ISSF जूनियर विश्वकप 2018 में दो स्वर्ण पदक। 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण।

पेरिस ओलंपिक 2024 में रचा इतिहास 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया।