Site icon Hindi Dynamite News

गणेश चतुर्थी पर भक्ति में खलल: पूजा पंडाल में मोरंग माफियाओं की दबंगई, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

गणेश चतुर्थी की भक्ति और आस्था के बीच असोथर क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब मोरंग माफियाओं के गुर्गों ने पूजा पंडाल तक पहुंचकर अभद्रता की। आरोप है कि ओवरलोड वाहनों को निकालने के लिए गुर्गों ने कमेटी सदस्यों को दस हजार रुपये देने तक की बात कर डाली।
Published:
गणेश चतुर्थी पर भक्ति में खलल: पूजा पंडाल में मोरंग माफियाओं की दबंगई, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

फतेहपुर: जिले में गणेश चतुर्थी की भक्ति और आस्था के बीच असोथर क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब मोरंग माफियाओं के गुर्गों ने पूजा पंडाल तक पहुंचकर अभद्रता की। आरोप है कि ओवरलोड वाहनों को निकालने के लिए गुर्गों ने कमेटी सदस्यों को दस हजार रुपये देने तक की बात कर डाली। इस दौरान स्थानीय पुलिस पर भी माफियाओं से मिलीभगत के गंभीर आरोप लगे, जिससे श्रद्धालुओं में रोष पनप उठा।

पंडाल कम कराने का आदेश, फिर भी गुर्गों की दबंगई

गणेश स्थापना के अवसर पर पुलिस ने पूजा पंडाल का एक फुट हिस्सा कम कराने का निर्देश दिया था, जिसे कमेटी ने मानकर तुरंत पंडाल छोटा कर दिया। इसके बावजूद डंप संचालकों के गुर्गे गणेश पंडाल के सामने से ओवरलोड वाहनों का आवागमन कराते रहे। जब कमेटी सदस्यों ने आपत्ति जताई तो दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हो गई।

कमेटी और मुस्लिम समुदाय ने जताई नाराज़गी

कमेटी संरक्षकों ने बताया कि गणेशोत्सव के दौरान रात एक बजे तक रात्रि जागरण और भजन-कीर्तन चलते रहे। उन्होंने मांग की थी कि धार्मिक कार्यक्रम के समय ओवरलोड वाहनों का संचालन रोका जाए, मगर गुर्गे दबंगई पर उतारू रहे। घटना से आक्रोशित न सिर्फ कमेटी सदस्य, बल्कि स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोग भी विरोध में उतर आए और माफियाओं की हरकतों पर नाराज़गी जताई।

पुलिस की भूमिका पर सवाल

कमेटी संरक्षकों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह डंप संचालकों के साथ मिलकर काम कर रही है और मामूली पैसों की खातिर श्रद्धालुओं को धमकाया गया। यहां तक कि धार्मिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी की गई। बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है और बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, हालांकि लेखक/समाचार पत्र इसकी पुष्टि नहीं करता।

कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी

कमेटी सदस्यों ने स्पष्ट किया कि अगर पुलिस ने इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाया तो वे सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। चेतावनी दी गई कि इसके बाद भी कार्रवाई न हुई तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

मौके पर मौजूद रहे

इस मौके पर कमेटी संरक्षक और सदस्य काशी गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, संतोष गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, गोलू गुप्ता, रोहित गुप्ता, राहुल गुप्ता, सोनू गुप्ता, मोनू गुप्ता, अमन गुप्ता, सुशील शुक्ला, मुमताज और मयंक गुप्ता मौजूद रहे।

पुलिस का पक्ष

थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि किसी भी पक्ष से अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जानकारी मिलने पर दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया गया है। यदि कोई तहरीर देता है तो पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।आस्था और परंपरा के बीच प्रशासन की लापरवाही और मोरंग माफियाओं की दबंगई ने क्षेत्र के लोगों में गहरी नाराज़गी पैदा कर दी है।

Exit mobile version