Site icon Hindi Dynamite News

धीरज यादव बने समाजवादी पार्टी के जिला सचिव, सैकड़ों समर्थकों ने थामा सपा का दामन

बाराबंकी के दरियाबाद विधान सभा क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर निवासी धीरज यादव को समाजवादी पार्टी का जिला सचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप के आदेशानुसार की गई है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
धीरज यादव बने समाजवादी पार्टी के जिला सचिव, सैकड़ों समर्थकों ने थामा सपा का दामन

Barabanki: बाराबंकी के दरियाबाद विधान सभा क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर निवासी धीरज यादव को समाजवादी पार्टी का जिला सचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप के आदेशानुसार की गई है। जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने धीरज यादव को यह जिम्मेदारी सौंपी। नियुक्ति के मौके पर धीरज यादव के नेतृत्व में लगभग एक सैकड़ा नए कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने धीरज यादव और उनके सहयोगियों को पार्टी में शामिल होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को हर न्याय पंचायत स्तर पर पीडीए पंचायत आयोजित कर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही मतदाता सूची पर विशेष ध्यान देने और अपने-अपने गांवों में नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य भी करना होगा।

अरविंद कुमार सिंह गोप ने यह भी स्पष्ट किया कि इसका उद्देश्य 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को बहुमत दिलाना और अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच पार्टी की पहुंच बढ़ाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, यशवंत यादव, नसीम कीर्ति, हशमत अली गुड्डू, आशीष सिंह आर्यन, सुरेश गौतम, बिन्नू जायसवाल, डॉ. एम एल साहू सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके अलावा सहजराम बीडीसी, मुजीब अहमद, मनोज कुमार रावत, सोहिल सिंह, वीरेन्द्र रावत, पप्पू रावत, विनेश राजपूत, राम दत्त रावत, अमन यादव, उदय विश्वकर्मा, रमेश रावत, अय्यूब अहमद, रवि सोनी, सुरेंद्र यादव, अमित यादव, नीरज यादव, आकाश यादव, अमन यादव, ननकऊ यादव, राम धीरज, सीताराम यादव, अमर कांत कश्यप, मनोज कश्यप, तेज नारायण यादव, सचिन कश्यप, ललित कुमार राजपूत सहित सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

यह नियुक्ति पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे स्थानीय स्तर पर संगठन की मजबूती के साथ-साथ आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद बढ़ गई है। धीरज यादव की सक्रियता और मेहनत से समाजवादी पार्टी को क्षेत्रीय राजनीतिक माहौल में मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Exit mobile version