Site icon Hindi Dynamite News

Deoria News: रात के सन्नाटे में क्या हुआ बेलकुंडा मोड़ पर? अमूल वाहन की जोरदार टक्कर से मचा हड़कंप

जनपद में शनिवार की सुबह एक सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Deoria News: रात के सन्नाटे में क्या हुआ बेलकुंडा मोड़ पर? अमूल वाहन की जोरदार टक्कर से मचा हड़कंप

देवरिया: जनपद में शनिवार की सुबह एक सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग पर स्थित बेलकुंडा गांव के पास वनस्पति बाजार के समीप खड़े ट्रक में दूध से लदा अमूल कंपनी का वाहन पीछे से आकर ज़ोरदार तरीके से टकरा गया। इस दुर्घटना में दूध वाहन का चालक बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को तत्काल इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक मध्य प्रदेश के कटनी से दाल लेकर बिहार के गोपालगंज जा रहा था। लंबा सफर तय करने के बाद वह रात करीब 2 से 3 बजे के बीच थकान की वजह से बेलकुंडा गांव के पास स्थित वनस्पति बाजार के समीप ट्रक खड़ा कर सो गया था। सड़क पर ट्रक खड़ा होने की वजह से वहां दृश्यता कम हो गई थी।

इसी दौरान फतेहपुर जनपद के थाना हथगांव क्षेत्र के ग्राम पानिया बुजुर्ग निवासी राजन (41 वर्ष), पुत्र स्व. कृष्ण कुमार, अमूल कंपनी का दूध लेकर देवरिया के विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति के लिए आ रहा था। बेलकुंडा के पास ट्रक को पहचान नहीं सका और उसका वाहन पूरी रफ्तार से पीछे से जाकर ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दूध वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक राजन गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल अवस्था में चालक को पहले प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर तुरंत महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही अमूल कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे। दूध की आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए दूसरे वाहन में दूध को शिफ्ट कर आपूर्ति बहाल कर दी गई।

स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और यह भी देखा जा रहा है कि सड़क पर खड़े वाहनों को लेकर ट्रैफिक नियमों का कितना पालन हो रहा है। यह हादसा असावधानी और थकावट का गंभीर परिणाम साबित हुआ है, जिससे एक जान पर बन आई।

Exit mobile version