Site icon Hindi Dynamite News

Deoria Murder: खौफनाक वारदात! देवरिया में रिटायर्ड जवान की पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश में बढ़ता अपराधों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा। सनसनीखेज मामला देवरिया से सामने आया है, जहां रास्ते के विवाद को लेकर सेना से रिटायर्ड जवान की दबंगो ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Deoria Murder: खौफनाक वारदात! देवरिया में रिटायर्ड जवान की पीट-पीटकर हत्या

Deoria: उत्तर प्रदेश में बढ़ता अपराधों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा। सनसनीखेज मामला देवरिया से सामने आया है, जहां सोमवार को रास्ते के विवाद को लेकर सेना से रिटायर्ड जवान की दबंगो ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

पूरा मामला रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांंव का है, रास्ते के विवाद में सेना के रिटायर्ड जवान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। दिन दहाड़े हुई इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। एएसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने इस मामले में ग्रामप्रधान पति समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

परिजनों का कहना है पड़ोस के लोग एक वर्षों से मेरे परिवार के सदस्यों को मोबाइल के माध्यम से और रास्ते में घेर कर जान से मारने धमकी अक्सर देते थे। मृतक के बेटे ने कहा मेरे पिता चौराहे से घर जा रहे थे, तभी हमलावर आए और रास्ते से बोलेरो वाहन को ले जाने को लेकर विवाद के बाद मारपीट शुरु कर दी। घायल हालत में मौके पर पहुंचे परिजनों में आनन फानन मे सीएससी रुद्रपुर पर ले गए जहां चिकित्सक ने मृतक घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया । घटना आज की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई परिवार के सदस्य दहाड़े मारकर रो रहे हैं फतेहपुर गांव जनपद का सबसे संवेदनशील क्षेत्र बनता जा रहा है। जिसका ज्वलंत उदाहरण यह घटना हैं।

एएसपी अरविन्द कुमार वर्मा का कहना है कि रास्ते के विवाद में वृद्ध की मौत हो गई। इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी विजय को हिरासत में ले लिया गया है। फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।

रामदयाल के परिवारीजनों की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान पति रामाशीष निषाद, रामप्रकाश निषाद, विजय समेत पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने विजय को हिरासत में भी ले लिया है।

 

Exit mobile version