देवरिया के भाटपाररानी क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया। चोरी की तीन मोटरसाइकिलों से बिहार ले जाई जा रही 54 लीटर अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार।

दो तस्कर गिरफ्तार (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Deoria: देवरिया जनपद में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत भाटपाररानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिलों पर अवैध देशी शराब ले जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 54 लीटर अवैध देशी शराब, दो फर्जी नंबर प्लेट और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देश पर जनपद में अपराध और अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी अंशुमन श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थाना भाटपाररानी पुलिस ने यह कार्रवाई की।
Deoria News: करोड़ों खर्च, फिर भी अधूरा मोहन सेतु, देवरिया में बड़ी लापरवाही; जनता परेशान
पुलिस टीम ने 12 जनवरी 2026 की सुबह संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर विशुनपुर ढाला के पास घेराबंदी कर कार्रवाई की। इस दौरान तीन मोटरसाइकिलों पर प्लास्टिक की बोरियों में छिपाकर ले जाई जा रही छह पेटी अवैध देशी शराब 'बंटी बबली' बरामद की गई। कुल 54 लीटर शराब बिहार की ओर ले जाई जा रही थी।
पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान पप्पू कुमार साहनी पुत्र नैपाल साहनी, निवासी ग्राम खुर्द टढवा, पोस्ट बकुलारी, थाना गुठनी, जिला सिवान (बिहार) तथा विशाल गिरी पुत्र अनिल गिरी, निवासी ग्राम नोनार पाण्डेय, पोस्ट कोठीलवा, थाना बनकटा, जनपद देवरिया के रूप में हुई है। तीसरा आरोपी शिवकुमार मौके से मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दबिश दी जा रही है।
बरामद मोटरसाइकिलों में एक सीडी डिलक्स (UP53AA0562), एक हीरो सुपर स्प्लेंडर (BR29Z3835) और एक स्प्लेंडर प्लस (BR28AC5938) शामिल हैं। जांच में सामने आया कि ये तीनों मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दो फर्जी नंबर प्लेट भी पुलिस ने जब्त की हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी की मोटरसाइकिलों और फर्जी नंबर प्लेटों का इस्तेमाल कर पहचान छुपाते हुए शराब की तस्करी करते थे। शराब को बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी थी। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
इस मामले में थाना भाटपाररानी पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 012/26 धारा 317(2), 341(2) बीएनएस तथा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Deoria News: सपा नेता अवनीश यादव ने चलाया SIR जागरूकता अभियान, ऐसे लोगों को किया जागरूक
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार राय, आहुत कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार यादव, अजय मौर्या, सौरभ सिंह और दीपक मौर्य शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब तस्करी और अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार के तहत आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जनपद को अपराध मुक्त बनाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।