Site icon Hindi Dynamite News

Deoria Crime: देवरिया में युवक की निर्मम हत्या, पेड़ के नीचे खून से लथपथ मिला शव; पुलिस जांच में जुटी

देवरिया के खुखमदू थावा क्षेत्र अंतर्गत गाव मुजरी खुर्द में सोपवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Deoria Crime: देवरिया में युवक की निर्मम हत्या, पेड़ के नीचे खून से लथपथ मिला शव; पुलिस जांच में जुटी

देवरिया : उत्तर प्रदेश के जनपदों में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। जहां फिर एक बार यूपी के जनपद देवरिया में भी अपराधियों के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं। देवरिया के खुखमदू थावा क्षेत्र अंतर्गत गाव मुजरी खुर्द में सोपवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 23 साल के आदित्य गौड़ के रूप में हुए है। मृतक का नाम हरि प्रकाश गौड़ है।

पूरे गांव में हड़कंप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यहां रहने वाले लोगों के मुताबिक,शव गांव के बाहर एक पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था। युवक के शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान थे और घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून फैला हुआ था। यह स्पष्ट रूप से संकेत देता है कि युवक की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है।

पुलिस अधीक्षक  ने घटनास्थल का निरीक्षण किया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्रीय पुलिस को घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि साक्ष्यों की वैज्ञानिक जांच की जा सके।

शव गांव के बाहर पड़ा मिला

शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि रविवार की रात मृतक को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर घर से बुलाया था। इसके बाद से वह गायब था और सोमवार सुबह उसका शव गांव के बाहर पड़ा मिला। पुलिस की ओर से मृतक के परिजनों से गहन पूछताछ की गई है और कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही हैं ताकी पता चल सके युवक को लास्ट टाइम कब देखा गया था।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है- चाहे वो आपसी रंजिश हो, कोई पुरानी दुश्मनी हो या फिर किसी और वजह से रची गई साजिश। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग प्रशासन से तत्काल न्याय की मांग कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और एफआईआर दर्ज कर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version