Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया में बढ़ते सड़क हादसों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला जनपद के बरियारपुर का है, जहां पशुओं से लदे पिकअप ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रिक्शा चालक की मौत हो गयी और रिक्शे में सवार तीन शिक्षकांए घायल हो गयी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बरियारपुर थाना क्षेत्र के बैकुण्ठपुर- बरुआडीह मार्ग पर पशु लदे पिकअप से ई-रिक्शा में टक्कर हो जाने के कारण ई-रिक्शा चालक रामज्ञानी प्रजापति 55 पुत्र धनपाल प्रजापति निवासी बरुआडीह की मृत्यु हो गई। ई-रिक्शा में सवार मीनाक्षी श्रीवास्तव, माधुरी तिवारी, नाहीदा परवीन और निरुपमा गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों को तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं क्षेत्राधिकारी सलेमपुर पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचकर इलाज हेतु तत्काल एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल देवरिया भेजवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक ई-रिक्शा चालक उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। दुर्घटना से सम्बन्धित वाहनों को कब्जे में लेते हुए दो अभियुक्तों क्रमशः 1. मुनाब अली पुत्र संजय शाह सा0 अहिरौली, दुबौली टोला तकिया थाना गोपालगंज जनपद गोपालगंज (बिहार) व 2. खुर्शीद पुत्र मीरहसन सा0 सिकटोलिया थाना पड़रौना जनपद कुशीनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर जिला अस्पताल देवरिया में घायलों से मिलकर घायलों का हाल जाना और उनके उचित इलाज हेतु सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।