Site icon Hindi Dynamite News

CRPF निरीक्षक प्रदीप कुमार सेवानिवृत्त: गोरखपुर में हुआ भव्य स्वागत, उग्रवाद प्रभावित राज्यों में दी सेवा

सीआरपीएफ में 39 वर्षों तक सेवा देने के बाद इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार जब सेवानिवृत्ति के बाद गोरखपुर स्थित अपने गांव लौटे, तो ग्राम भटपुरखा में उनका भव्य स्वागत किया गया। भाईचारा सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मान समारोह में ग्रामीणों और पूर्व सैनिकों ने प्रदीप को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
CRPF निरीक्षक प्रदीप कुमार सेवानिवृत्त: गोरखपुर में हुआ भव्य स्वागत, उग्रवाद प्रभावित राज्यों में दी सेवा

Gorakhpur: देश की सुरक्षा में लगभग चार दशक तक अपनी सेवाएं देने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के निरीक्षक प्रदीप कुमार का सेवानिवृत्ति के बाद उनके गृह क्षेत्र गोरखपुर में भव्य स्वागत हुआ। ग्राम भटपुरखा, सिकरीगंज में मईचारा सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण समिति के सौजन्य से आयोजित समारोह में ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने उन्हें गर्व और सम्मान के साथ विदाई दी। इस दौरान, “सीआरपीएफ की सदा अजय, भारत माता की जय” के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रदीप कुमार ने 25 अप्रैल 1986 को सीआरपीएफ में भर्ती होकर अपनी सेवा शुरू की थी। 39 वर्षों के लंबे सेवाकाल में उन्होंने देश के उग्रवाद और नक्सलवाद प्रभावित संवेदनशील राज्यों, जम्मू-कश्मीर, असम, मणिपुर, नागालैंड, झारखंड, पंजाब और छत्तीसगढ़ में ड्यूटी निभाई। कठिन परिस्थितियों और खतरों के बीच उन्होंने हमेशा मातृभूमि की सेवा को प्राथमिकता दी। कई महत्वपूर्ण अभियानों में हिस्सा लेते हुए उन्होंने साहस, निष्ठा और अनुशासन का परिचय दिया, जिसने न केवल सीआरपीएफ को गौरवान्वित किया, बल्कि गोरखपुर और पूरे पूर्वांचल का मान भी बढ़ाया।

वापस लौटे गृह नगर

31 अगस्त 2025 को सीआईएटी शिवपुरी, मध्य प्रदेश से सेवानिवृत्त होकर प्रदीप अपने गृह नगर लौटे। उनके आगमन पर परिवार, ग्रामीणों और समिति के पदाधिकारियों ने फूल-मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि प्रदीप जैसे साहसी सपूतों के कारण ही देश सुरक्षित है। उनकी कर्तव्यपरायणता और ईमानदारी युवाओं के लिए प्रेरणा है। समिति ने उन्हें सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके योगदान की सराहना की। ग्रामीणों ने गर्व जताया कि उनके गांव का बेटा इतनी लंबी सेवा के बाद सम्मानपूर्वक लौटा।

अपने संबोधन में प्रदीप ने सीआरपीएफ के अनुशासन और देश सेवा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह सेवा उनके लिए गर्व का विषय रही और अब वह समाज में रहकर युवाओं को देशभक्ति और अनुशासन की प्रेरणा देंगे। इस समारोह ने भटपुरखा में जोश और गर्व की भावना जगा दी। प्रदीप की कहानी न केवल गोरखपुर, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणादायी है।

ये रहे उपस्थित

भाईचारा सेवानिवृत्ति कर्मचारी संघ स्वागत समारोह में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त कर्मचारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शर्मा (सीआरपीएफ, C-IAT ट्रेनिंग सेंटर शिवपुरी, मध्य प्रदेश), सूबेदार मेजर (सेवानिवृत्त), अंतरराष्ट्रीय पहल कपिल देव यादव, डोमिनगढ़ निवासी इंस्पेक्टर राजकरण, पुरुषोत्तम संतोष, (बेलीपार), व्यवस्थापक संतोष भाई, जितेंद्र लाल, उपाध्यक्ष विजय , सुरेंद्र जी सचिव, मोहम्मद रोजन अली,
सुधीर, विनय राजीव संस्था प्रबन्धक चंदन, अंधियारी बाग, आनंद, डोमिनगढ़ अरविंद और राजेश उपस्थित रहे।

Exit mobile version