Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में बदमाशों की धमाचौकड़ी, ग्रामीण दहशत में; पुलिस ने की जंगलों में खोजबीन

फतेहपुर में बीते एक सप्ताह से बदमाशों की बढ़ती गतिविधियों ने ग्रामीणों को परेशान कर दिया। अवैध असलहों से लैस बदमाश खुलेआम चहल-कदमी कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
फतेहपुर में बदमाशों की धमाचौकड़ी, ग्रामीण दहशत में; पुलिस ने की जंगलों में खोजबीन

Fatehpur: फतेहपुर के थाना असोथर क्षेत्र के यमुना कटरी इलाके में बीते एक सप्ताह से बदमाशों की बढ़ती गतिविधियों ने ग्रामीणों की नींद हराम कर दी है। अवैध असलहों से लैस बदमाश खुलेआम चहल-कदमी कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है।

जानकारी के अनुसार यमुना कटरी क्षेत्र के सरकंडी खास, बदलेवा, रमदी का डेरा, बल्ला का डेरा, कुम्हरन डेरा, लक्ष्मणपुर कुटी, रामनगर कौहन, जरौली समेत करीब एक दर्जन गांवों में लगातार असलहों से लैस बदमाश देखे जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार की रात बदलेवा गांव में और रविवार को दिन में तेलान बाबा के जंगल में आधा दर्जन से अधिक बदमाश हथियारों के साथ दिखाई दिए। जंगल में मवेशी चरा रहे चरवाहों ने जब बदमाशों को देखा तो दहशत के मारे भागकर गांव पहुंचे और लोगों को जानकारी दी।

ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद सरकंडी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार निगम पुलिस फोर्स और ग्रामीणों के साथ तेलान बाबा के जंगल पहुंचे और घंटों तक छानबीन की। हालांकि, बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। चौकी इंचार्ज ने बताया कि सूचना पर तत्काल मय हमराह पहुंचकर जंगल की तलाशी ली गई है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

लगातार बदमाशों की धमाचौकड़ी से कटरी क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जंगलों में नियमित पुलिस गश्त कराई जाए और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।

Exit mobile version