Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: क्रिकेटर मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी के साथ फिरौती मांग, जानें पूरा मामला

मोहम्मद शमी को ई-मेल भेजने वाले ने एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है और पैसे नहीं देने पर शमी की हत्या धमकी दी गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Crime News: क्रिकेटर मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी के साथ फिरौती मांग, जानें पूरा मामला

अमरोहा: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को ई-मेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी में ई-मेल भेजने वाले ने एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है और पैसे नहीं देने पर शमी की हत्या कर शव को बैग में भरकर फेंकने की धमकी दी गई है। जब शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब ने उनकी मेल आईडी चेक करते समय यह धमकी भरे मेल देखे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, धमकी भरे ई-मेल “राजपूत सिंधर” नामक मेल आईडी से भेजे गए हैं। ई-मेल में बंगलुरु निवासी प्रभाकारा नाम के व्यक्ति और उसके मोबाइल नंबर का भी उल्लेख है। खास बात यह है कि इसी मेल आईडी से पहले 21 अप्रैल को बंगलुरु के दो प्रमुख कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई थी। इस वजह से बंगलुरु पुलिस पहले से इस आईडी की जांच कर रही है।

अमरोहा जिले के साइबर थाने में मुकदमा दर्ज

शमी के परिवार द्वारा दी गई शिकायत पर अमरोहा जिले के साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। अमरोहा पुलिस ने इस मामले में बंगलुरु पुलिस और गूगल के कैलिफोर्निया मुख्यालय से इनपुट मांगे हैं, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिल पाया है, जिससे जांच आगे नहीं बढ़ सकी है।

ई-मेल भेजने वाले की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि गूगल और बंगलुरु पुलिस से जानकारी मिलने के बाद ही जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। पुलिस प्रभाकारा नामक व्यक्ति की तलाश कर रही है और ई-मेल भेजने वाले की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास जारी है।

एक करोड़ की मांग के साथ हत्या की धमकी

धमकी भरे ई-मेल के दो हिस्से सामने आए हैं। पहले मेल में सीधे एक करोड़ की मांग के साथ हत्या की धमकी दी गई है, जबकि दूसरे मेल में प्रभाकारा नामक व्यक्ति से जुड़ी निजी जानकारी दी गई है और दावा किया गया है कि प्रभाकारा ने एक करोड़ रुपये की नकदी छिपा रखी है। क्रिकेटर शमी और उनका परिवार इस घटना से काफी भयभीत है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version