Crime in UP: चंदौली में ट्रक चालक का कारनामा, पुलिस टीम को छकाया, पुलिस ने दिया ये जवाब

यूपी के चंदौली में सोमवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक चालक पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया। हालांकि जैसे-तैसे पुलिस ने अपनी जान बचाई। ड्राइवर और खलासी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें खेतों से पकड़ लिया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 29 December 2025, 2:58 PM IST

Chandauli: यूपी के चंदौली में सोमवार को एक ट्रक चालक के दुस्साहस का मामला सामने आया है। अलीनगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक चालक ने चंदौली के अलीनगर पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश। इसके बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने चालक और खलासी का पीछा कर उन्हें खेतों से गिरफ्तार किया। गनीमत रही कि पुलिस की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

मामला चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार  यह घटना तब हुई जब पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक चालक ने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया और उन्हें कुचलने की कोशिश की। इसके बाद चालक और खलासी ट्रक छोड़कर पास के खेतों में भाग गए। चेकिंग अभियान में जुटी पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए  चालक और खलासी को पकड़ लिया।

इस संबंध में सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और चालक को हवालात में भेज दिया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक से मामले में पूछताछ की जा रही है।

खबर अपडेट हो रही है...

 

Location : 
  • Chandauli,

Published : 
  • 29 December 2025, 2:58 PM IST