Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Sonbhdra: धारदार हथियार से युवक पर बर्बर हमला, मरा समझ गड्ढे में फेंका, जानें पूरा मामला

यूपी के सोनभद्र जनपद से एक बड़ी खबर साामने आ रही है, जहां एक युवक पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Crime in Sonbhdra: धारदार हथियार से युवक पर बर्बर हमला, मरा समझ गड्ढे में फेंका, जानें पूरा मामला

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में शनिवार रात एक 21 वर्षीय युवक सरगम कुमार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। घटना के बाद घायल युवक को मरा समझकर एक गड्ढे में फेंक दिया गया। परिजन और ग्रामीणों ने खोजबीन के बाद आज रविवार सुबह खून से लथपथ सरगम को गड्ढे में पड़ा पाया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सरगम कुमार शनिवार रात विनोद मोड़ स्थित एक शादी समारोह में मौजूद था। बताया जा रहा है कि वहां उसने कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया था। परिजन बताते हैं कि बरात में मौजूद उसके छोटे भाई ने घर जाकर परिजनों को बताया कि सरगम घर वापस नहीं लौटा है। इस पर पूरे परिवार ने उसकी तलाश शुरू की।

रविवार सुबह करीब 8 बजे सरगम का शव नहीं, बल्कि खून से लथपथ अचेत अवस्था में गड्ढे के पास पड़ा हुआ मिला। सरगम के शरीर पर धारदार हथियार से हुए गंभीर घाव थे। उसे तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया गया।

युवक पर धारदार हथियार से हमला

घायल की हालत नाजुक बनी हुई है

स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सरगम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, सरगम के सिर और शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें हैं। इलाज के दौरान उसे करीब 25 से 30 टांके लगाए गए हैं। अभी भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं।

मरा समझ गड्ढे में फेंक भागे थे हमलावर

जानकारी के अनुसार, सरगम नशे की हालत में था और उसी दौरान शादी समारोह में उसकी किसी से कहासुनी हो गई। कहा जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि घराती पक्ष के कुछ युवकों ने उस पर टांगी (धारदार हथियार) से हमला कर दिया। घायल सरगम को मृत समझकर गड्ढे में फेंक दिया गया, जिससे उसके परिजनों और गांव वालों में हड़कंप मच गया।

सरगम के बड़े भाई श्रवण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार वालों ने सारा गांव खोजा और अंततः घायल को गड्ढे के पास पाया। उन्होंने पुलिस से मृतकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस की कार्रवाई

दुद्धी कोतवाली के कोतवाल मनोज सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिल चुकी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगा दी गई है। कोतवाल ने कहा कि मामले की संपूर्ण विवेचना कर सभी पहलुओं को सामने लाया जाएगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

Exit mobile version