Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Barabanki: मवेशी चराने गए बुजुर्ग की रहस्यमयी मौत, नदी में तैरता मिला शव

बाराबंकी जिले में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है, जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Crime in Barabanki: मवेशी चराने गए बुजुर्ग की रहस्यमयी मौत, नदी में तैरता मिला शव

बाराबंकी : बाराबंकी जिले में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है, जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। मंगलवार की सुबह गांव के पास बह रही गोमती नदी में 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव उतराता हुआ मिला। मृतक की पहचान असंद्रा थाना क्षेत्र के छत्रधारी पुरवा मजरा टिकरा बबुआन निवासी केश कुमार पाठक के रूप में हुई है।

तलाश में सफलता नहीं मिल सकी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  परिजनों ने कहा है कि,  केश कुमार सोमवार दोपहर मवेशियों को चराने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। पहले तो परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र में खोजबीन की लेकिन रात होने के कारण तलाश में सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने परिजनों को सुबह थाने आकर तहरीर देने की बात कही।

शव को नदी से बाहर निकाला

मंगलवार सुबह ग्रामीण जब नदी के किनारे पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक शव पानी में तैर रहा है। नजदीक जाकर देखा तो शव केश कुमार पाठक का था। यह दृश्य देख ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी। कुछ ही देर में परिजन व पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया।

शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंपा

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया। प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि मवेशी चराते समय किसी तरह से केश कुमार का पैर फिसल गया होगा और वे नदी में गिर गए, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। हालांकि, परिजन इस घटना को संदेह की दृष्टि से भी देख रहे हैं, क्योंकि केश कुमार एक अनुभवी व्यक्ति थे और अक्सर इसी रास्ते से मवेशी चराने जाते थे।

गांव में शोक का माहौल

घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। परिजन लगातार रो रहे हैं और उनकी हालत बेहद खराब है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से पूरे मामले की गहन जांच की मांग की है, ताकि मौत के पीछे की असल वजह सामने आ सके फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Exit mobile version