Site icon Hindi Dynamite News

Etawah News: भाजपा मंत्री विजय शाह के बयान पर बवाल, कांग्रेस ने मांगा देशद्रोह का मुकदमा, पढ़ें पूरी खबर

इटावा में कांग्रेस नेता एकजुट होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विजय शाह की गिरफ्तारी की मांग की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Updated:
Etawah News: भाजपा मंत्री विजय शाह के बयान पर बवाल, कांग्रेस ने मांगा देशद्रोह का मुकदमा, पढ़ें पूरी खबर

इटावा: जनपद में राजनीतिक गर्मी बढ़ गई। दरअसल मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सूफिया कुरैशी को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकजुट होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। भारी संख्या में इकट्ठा हुए कांग्रेसजनों ने जमकर नारेबाजी की और मंत्री विजय शाह के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने तथा उन्हें तुरंत जेल भेजे जाने की मांग की।

“मुसलमानों से नफरत करती है भाजपा”

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि विजय शाह का बयान न केवल देश की सेना का अपमान है, बल्कि यह पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद खान ने मीडिया से बातचीत में भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी हमेशा से मुसलमानों के खिलाफ द्वेष की राजनीति करती रही है। अब भाजपा के एक मंत्री ने भारतीय सेना की जांबाज़ महिला अधिकारी को लेकर जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया है, वह निंदनीय ही नहीं, बल्कि देशद्रोह की श्रेणी में आता है।”

सूफिया ने दिया लवीरता का प्रमाण

राशिद खान ने आगे कहा कि कर्नल सूफिया कुरैशी वह बहादुर अफसर हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में निर्णायक भूमिका निभाई थी। “पाकिस्तान के भीतर घुसकर नौ ठिकानों को निशाना बनाना, यह हमारी बहादुर बेटी की वीरता का प्रमाण है। देश उनकी बहादुरी पर गर्व कर रहा है, लेकिन भाजपा के मंत्री उन्हें संदेह की निगाह से देख रहे हैं। यह साफ दर्शाता है कि भाजपा मुसलमानों से नफरत करती है,”

देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो

ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि विजय शाह के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए और उन्हें मंत्री पद से तत्काल हटाया जाए। उन्होंने कहा कि विजय शाह ने माफी भी हंसते हुए मांगी, जो उनके अहंकार को दर्शाता है। “जो व्यक्ति सेना का मनोबल तोड़ने का प्रयास करे, उसे जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए, न कि सत्ता के गलियारों में,” कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र और राज्य सरकार ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की, तो पार्टी पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वह सेना के सम्मान से कोई समझौता नहीं करेगी और इस मुद्दे को लेकर सड़क से संसद तक आवाज बुलंद की जाएगी।

Exit mobile version