Site icon Hindi Dynamite News

Chitarkoot News: सरकार ने छात्रों को दिया बड़ा तोहफा! किस योजना के तहत युवाओं का डिजिटल युग में बढ़ा कदम   

उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्रों को क्या वितरण किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Published:
Chitarkoot News: सरकार ने छात्रों को दिया बड़ा तोहफा! किस योजना के तहत युवाओं का डिजिटल युग में बढ़ा कदम   

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत चित्रकूट जिले में पहली बार टैबलेट वितरण किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ और मानिकपुर के प्रथम वर्ष के छात्र—छात्राओँ को इस योजना के तहत टैबलेट वितरित किए गए है। इससे छात्रों में नई तकनीक के प्रति रुचि बढ़ेगी और वे बहतर तरीके से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।

बरगढ़ पॉलिटेक्निक में 226 छात्रों में से 157 को टैबलेट

राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ में कुल 226 नए थात्रों में से 157 छात्रों को टैबलेट वितरित किया गया है, बाकि के छात्रों का अभी ई-केवाईसी वेरिफिकेशन  प्रक्रिया पूरकी न होवे के कारण दूसरे चरण में टैबलेट दिया जाएगा।प्रधानाचार्य संतोष कुमार वैश्य ने कहा कि एस योजना का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर बनाना है। उन्होने बताया कि जल्द ही बाकी छात्रों को भी टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे।

मानिकपुर पॉलिटेक्निक में 217 छात्रों में से 173 को टैबलेट

मालिकपुर पॉलिटेक्निक में कुल 217 छात्रों में से 173 को टैबलेट दिए गए है। इस योजना के तहत अभी छात्रों को वरिफिकेशन बाकी है। इस योजना से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई , वीडियो लेक्यर्य और अन्य डिजिटल संसाधनों का लाभ मिलेगा। जिला प्रशासन की और से कहा गया है कि शीघ्र ही बाकी छात्रों को भी टैबलेट वितरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

प्रधानाचार्य ने इस योजना पर क्या कहा

प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने कहा कि टाबलेट का उपयोग छात्र द्वारा विभिन्न विषयों के अध्ययन में किया जाएगा। संस्था में फ्री  वाई-फाई की सुविधा उपल्बध है। जिससे छात्र  अपने कक्षाओं के अतिरिक्त वीडियो लेक्चर्य डाउनलोड कर सकते है। नई तकनीत से जुड़ी जानकारी भी वे आसाना से प्राप्त कर सकते है।

सामाजिक परिवर्तन में मददगार साबित होगी योदना

यह योजना युवाओं को डिजिटल युग में कदम बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी। सरकार की यह योजना  जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने का संकेत दे रही है। भविष्य में इस योजना का लाभ7 अधिक से अधिक छात्रों को मिलेगा, जिससे उनका कौशल और ज्ञान तका स्तर और भी ऊंचा उठेगा।

 

 

 

 

Exit mobile version