Site icon Hindi Dynamite News

Checking Campaign in Chandauli: शराब दुकानों पर ताबड़तोड़ जांच, लाइसेंस रद्दीकरण की चेतावनी से हड़कंप

यूपी के चंदौली जनपद में डीएम के निर्देश पर शराब दुकानों पर औचक चेकिंग अभियान चलाया गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Checking Campaign in Chandauli: शराब दुकानों पर ताबड़तोड़ जांच, लाइसेंस रद्दीकरण की चेतावनी से हड़कंप

चंदौली: जिले में अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कड़ा रुख अपनाया गया है। डीएम के निर्देश पर गुरुवार को चकिया तहसील क्षेत्र के कई देशी व विदेशी शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान की अगुवाई एसडीएम विकास मित्तल और आबकारी निरीक्षक राम कृष्ण ने की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सिकन्दरपुर और नेवाजगंज स्थित देशी व विदेशी शराब की दुकानों पर अधिकारियों की टीम ने पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान समय से पहले शराब बिक्री, ओवररेटिंग, स्टॉक मिलान और मिलावटी शराब की जांच की गई। कुछ दुकानों पर अनियमितताएं भी पाई गईं, जिस पर अधिकारियों ने सख्त चेतावनी दी और सुधार के निर्देश दिए।

चंदौली में डीएम के निर्देश पर छापेमारी

एसडीएम विकास मित्तल ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि कोई शराब विक्रेता तय समय से पहले बिक्री करता हुआ पाया गया, तो उसकी अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शराब मिलावट खोरों और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

विकास मित्तल, एसडीएम चकिया ने कहा- जनहित में यह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि शराब की बिक्री तय नियमों के तहत ही हो। लोगों को सुरक्षित और शुद्ध उत्पाद उपलब्ध कराया जाए, साथ ही अवैध व्यापार पर रोक लगे।

दुकानों के दस्तावेजों की हुई जांच

इस मौके पर आबकारी विभाग की टीम ने दुकानों के दस्तावेजों की भी जांच की। यह देखा गया कि स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक, निर्धारित दर सूची और बिक्री समय के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। अभियान के दौरान कई दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और यह भी हिदायत दी गई कि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर सीधे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

30 मई तक लगातार चलेगा यह विशेष अभियान

एसडीएम ने जानकारी दी कि यह विशेष अभियान 30 मई तक लगातार चलेगा। इस दौरान पूरे तहसील क्षेत्र में सभी शराब दुकानों की जांच की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी दुकान पर मिलावटी शराब, अवैध स्टॉक या समय से पहले बिक्री पाई जाती है, तो दुकान सील करने के साथ ही आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य शराब माफिया पर शिकंजा कसना, उपभोक्ताओं को सुरक्षित शराब उपलब्ध कराना और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। प्रशासन की सख्ती और लगातार निगरानी से शराब कारोबारियों में हलचल मच गई है। अभियान के अंतर्गत आगे और भी क्षेत्रों में जांच की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट संकेत है कि नियमों से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version