Chandauli News: मुगलसराय में दर्दनाक हादसा! नहर में डूबीं दो सगी बहनें, परिवार में मचा कोहराम

यूपी के चंदौली जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है,जहां एक नहर में नहाने गईं दो सगी बहनें डूब गईं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 27 May 2025, 12:27 PM IST

चंदौली: जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीपुरा गांव के पास गंगा नहर में नहाने गईं दो सगी बहनें डूब गईं। घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। मौके पर पहुंची SDRF, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन घटना के पांच घंटे बाद भी दोनों बहनों का शव बरामद नहीं हो सका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 12 वर्षीय सुनीता नहर में नहा रही थी, तभी वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। उसे डूबता देख 21 वर्षीय बड़ी बहन अनीता उसे बचाने के लिए तुरंत नहर में कूद पड़ी। लेकिन नहर की तेज धार में दोनों बहनें बह गईं और देखते ही देखते पानी में समा गईं। परिजनों और ग्रामीणों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। यह घटना बीते कल यानी सोमवार की है।

घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर थाना पुलिस और SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। SDRF सब इंस्पेक्टर वर्मा रमेश सिंह के नेतृत्व में गोताखोरों की टीम और लोहे के हुक के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन दो घंटे लगातार जारी रहा, लेकिन तब तक कोई सफलता नहीं मिली थी।

गंगा नहर में दोनों बहनों की खोज करती हुई SDRF की टीम

घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक और भाजपा नेता रमेश जायसवाल मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा, यह अत्यंत दुखद घटना है, सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। SDRF और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है।

ग्रामीणों में नाराजगी

हालांकि, घटना के पांच घंटे बीत जाने के बावजूद जिला प्रशासन का कोई वरिष्ठ अधिकारी- जैसे डीएम, एसडीएम या तहसीलदार मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई।

SDRF सब इंस्पेक्टर वर्मा रमेश सिंह ने बताया, हमें घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल टीम के साथ पहुंचे। नहर की गहराई और तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही थी, लेकिन हमारी टीम लगातार प्रयास की जिसके बाद दोनों शव बरामद हुए।

वहीं, इस हादसे के बाद गांव और आस-पास के इलाके में शोक की लहर है। नहर के दोनों किनारों पर हजारों की संख्या में लोग जमा थे, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर के किनारे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं फिर ना हो।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 27 May 2025, 12:27 PM IST