Chandauli: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सैयदराजा थाना क्षेत्र में ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार राज्य से जनपद चंदौली में बालू पास कराने के नाम पर प्रत्येक ट्रक से 2000 रुपय की अवैध वसूली कर रहा था। इस पूरे मामले की शिकायत वाराणसी निवासी एक ट्रक मालिक ने की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।
चंदौली में अवैध वसूली का भंडाफोड़
मिली जानकारी के अनुसार, चितईपुर, वाराणसी निवासी रणधीर कुमार ने पुलिस को तहरीर दी थी कि एक व्यक्ति NH-19 पर स्थित सैयदराजा थाना क्षेत्र में ट्रकों से जबरन पैसा वसूल रहा है। शिकायत में बताया गया कि आरोपी खुद को किसी विभाग का अधिकारी बताकर ट्रक चालकों को डराता और अवैध रूप से 2000 रुपय ऑनलाइन ट्रांसफर करवाता था। पीड़ित ने जब सबूत के तौर पर ट्रांजेक्शन की जानकारी दी, तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया।
सदर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी निगरानी के साथ-साथ भौतिक गश्त भी बढ़ा दी। आखिरकार, बरठीं कमरौर गांव के समीप NH-19 पर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सैयदराजा थाना क्षेत्र निवासी अखिलेश यादव के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पिछले कुछ महीनों से इस अवैध धंधे में संलिप्त था।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कई ट्रक चालकों से लाखों रुपये की वसूली की है। फिलहाल पुलिस उसके मोबाइल फोन, बैंक खाते और डिजिटल पेमेंट के रिकॉर्ड की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके साथ और कौन-कौन लोग इस रैकेट में शामिल हैं।
सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया, हमारी प्राथमिकता ट्रक चालकों की सुरक्षा और उनके हितों की रक्षा करना है। इस तरह के अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। मामले में गहन जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की भी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना मिलने पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी।