देवरिया के गौरी बाजार क्षेत्र में कोबरा पकड़ते समय सेल्समैन प्रेमचंद को सांप ने डस लिया। गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल प्रेमचंद की हालत स्थिर है और इलाज जारी है।

प्रेमचंद को कोबरा ने काटा
Deoria: एक पल की बहादुरी कब जिंदगी पर भारी पड़ जाए, इसका ताजा उदाहरण देवरिया में सामने आया। गांव में फैले डर को खत्म करने की कोशिश कर रहा एक युवक खुद मौत के मुंह में पहुंच गया। जहरीले कोबरा को काबू में करने का दावा करने वाला यह युवक जब सांप को पकड़ रहा था। तभी एक चूक हुई और कोबरा ने उसे डस लिया। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया।
मामला देवरिया जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र का है। बेलही पासी टोला गांव के एक पुराने घर में जहरीला कोबरा सांप दिखाई दिया। जिससे गांव में दहशत फैल गई। किसी ने इसकी सूचना पास के पेट्रोल पंप पर काम करने वाले प्रेमचंद पुत्र सरफू, निवासी सिरजम को दी। मौके पर पहुंचे प्रेमचंद ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के कोबरा को पकड़ने की कोशिश की। उन्होंने सांप के फन के नीचे का हिस्सा हाथ में पकड़ा, लेकिन तभी कोबरा ने उनके दूसरे हाथ की उंगली में डस लिया।
Deoria News: देवरिया में दो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, लाखों की शराब बरामद
सांप के डसते ही प्रेमचंद की हालत बिगड़ने लगी। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। प्रेमचंद ने कोबरा को एक प्लास्टिक की बोरी में बंद किया और ग्रामीणों की मदद से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया। रास्ते भर लोग उनकी हालत को लेकर सहमे रहे। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल प्रेमचंद की हालत स्थिर है और इलाज जारी है।
इमरजेंसी पहुंचते ही वहां मौजूद गार्ड ने बोरी में रखे सांप को देखा और उसकी पहचान कोबरा के रूप में की। जैसे ही अन्य तीमारदारों की नजर सांप पर पड़ी। पूरे इमरजेंसी परिसर में हड़कंप मच गया। सुरक्षा को देखते हुए गार्ड ने कोबरा को अस्पताल के बाहर एक पेड़ के नीचे रखवाया।
देवरिया में शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार
इलाज के दौरान प्रेमचंद ने बताया कि उन्होंने मुंबई से सांप पकड़ने का काम सीखा है और अब तक एक हजार से ज्यादा सांप पकड़ चुके हैं। देवरिया ही नहीं, आसपास के जिलों और बिहार तक वे सर्प पकड़ने जाते रहे हैं। अब तक 50 से ज्यादा बार सांप काट चुके हैं, लेकिन हर बार बच गए। हालांकि इस बार डंस काफी तेज था और ज्यादा परेशानी हो रही है।