Site icon Hindi Dynamite News

Bulandshahr News: क्रीमी फूड्स मिल्क प्लांट से 2.25 करोड़ का दूध चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर में क्रीमी फूड्स के मिल्क प्लांट्स से शातिर चोरों ने सवा दो करोड़ रुपये मूल्य का दूध चोरी किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की है। डीआईजी और एसएसपी के आदेश पर कार्रवाई करते हुए खुर्जा कोतवाली देहात पुलिस ने दोषियों को पकड़ा।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
Bulandshahr News: क्रीमी फूड्स मिल्क प्लांट से 2.25 करोड़ का दूध चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Bulandshahr: बुलंदशहर में क्रीमी फूड्स के मिल्क प्लांट्स से बड़े पैमाने पर दूध चोरी का खुलासा हुआ हैइस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैआरोपियों ने शातिर तरीके से दूध के वजन में हेरफेर कर हर बार लाखों रुपये का दूध चुरायाअब तक उनकी चोरी की वारदातों से सवा दो करोड़ रुपये मूल्य का दूध गायब हो चुका है

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि चोरी की योजना में डेरी संचालक, ट्रक ड्राइवर और कम्पनी के कर्मचारी शामिल थेआरोपियों में ज्योति डेरी के मालिक ओम प्रकाश, ट्रक ड्राइवर भूपेंद्र और कम्पनी के धर्मकांटा ऑपरेटर प्रेम कुमार शामिल हैंआरोपियों ने मिलकर मिल्क प्लांट में दूध चोरी की वारदात को अंजाम दिया

देर रात पकड़े गए आरोपी

DIG कलानिधि नैथानी के आदेश पर एसएसपी बुलंदशहर ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए खुर्जा कोतवाली देहात पुलिस को जांच के लिए लगायापुलिस ने देर रात छापेमारी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लियाअधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने शातिर तरीके से दूध के वजन में कमी दिखाकर हर बार लाखों रुपये का दूध चुराया

Gorakhpur News: रेबीज संक्रमित गाय के दूध से बना पंचामृत पी गए 150 ग्रामीण, जानिये फिर क्या हुआ?

पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा चोरी की गई रकम और दूध की मात्रा का आकलन किया जा रहा हैशुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि ओम प्रकाश, भूपेंद्र और प्रेम कुमार मिलकर चोरी की योजना बनाते थे और उसे अंजाम देते थेपुलिस के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर भूपेंद्र दूध की तस्करी में सीधे शामिल था, जबकि ओम प्रकाश और प्रेम कुमार मिल्क प्लांट के अंदर चोरी की व्यवस्था करते थे

जल्द अन्य संदिग्धों की भी होगी पहचान

SSP बुलंदशहर ने कहा कि इस तरह की घटनाएं उद्योग और व्यापार के लिए गंभीर चिंता का विषय हैंउन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही बाकी आरोपी और घटना से जुड़े अन्य संदिग्धों की भी पहचान कर सकती हैडीआईजी कलानिधि नैथानी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और हर स्तर पर जांच की निगरानी की जा रही है

गोरखपुर के वाटर वेज रेस्टोरेंट में भीषण आग, 3 मंज़िला इमारत राख; हाउसकीपिंग कर्मचारी की दर्दनाक मौत

खुर्जा कोतवाली देहात पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गयाअधिकारियों ने स्थानीय डेरी और मिल्क प्लांट संचालकों से भी आग्रह किया है कि वे अपने उत्पादों और स्टॉक की निगरानी सख्ती से करें ताकि भविष्य में इस तरह की चोरी की घटनाएंहों

Exit mobile version