Site icon Hindi Dynamite News

लखीमपुर में खून की दिवाली, लक्ष्मी पूजा के बाद काट दिया गला; पढ़ें सनसनीखेज खबर

लखीमपुर खीरी के कस्ता कस्बे में दीपावली की रात शराब के नशे में मंझले भाई ने अपने छोटे भाई की हंसिया से गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक गाजियाबाद से त्योहार मनाने घर आया था। आरोपी फरार है, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
लखीमपुर में खून की दिवाली, लक्ष्मी पूजा के बाद काट दिया गला; पढ़ें सनसनीखेज खबर

Lakhimpur: लखीमपुर खीरी जिले के मितौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्ता कस्बे में दीपावली की खुशियों के बीच एक परिवार में मातम पसर गया, जब सोमवार रात शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने ही छोटे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

क्यों दिया वारदात को अंजाम?

कस्ता कस्बा निवासी सतीश उर्फ चौड़ा गाजियाबाद में मजदूरी करता था और दीपावली के मौके पर रविवार को घर लौटा था। सोमवार रात करीब 11 बजे उसका मंझले भाई बिजेंद्र उर्फ बंटी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। परिजनों का कहना है कि बंटी शराब के नशे में था और घर में आते ही बहस शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि बंटी ने पास में पड़ी हंसिया उठाई और सतीश के गले पर कई ताबड़तोड़ वार कर दिए।

महराजगंज में जमीन के लिए इंसानियत हुई शर्मसार; पड़ोसियों ने ली बुजुर्ग की जान, गांव में दहशत

भाई की मौके पर ही मौत

गंभीर रूप से घायल सतीश को परिजन आनन-फानन में सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए ठेले पर लादकर निकले, लेकिन प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचते-पहुंचते उसने दम तोड़ दिया। सतीश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को क्या बताया?

मृतक के बड़े भाई सूरज ने बताया कि सतीश मेहनतकश और शांत स्वभाव का था। वह सिर्फ त्योहार मनाने घर आया था, लेकिन उसे क्या पता था कि यही दीवाली उसकी ज़िंदगी की आखिरी साबित होगी। वहीं, आरोपी बंटी मां के साथ घर पर ही रहता था और लंबे समय से शराब पीने का आदी था। बंटी द्वारा आए दिन घर में झगड़ा करना आम बात हो गई थी, लेकिन इस बार मामला जानलेवा हो गया।

पटाखों ने मचाई तबाही: बुलंदशहर के पशु चिकित्सालय में भीषण आग, सीरिंज भंडार जलकर राख, जानें कैसे लगी आग

पुलिस का बयान

घटना की सूचना पर कस्ता चौकी प्रभारी जयकृष्ण तिवारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त हंसिया (आला कत्ल) बरामद कर लिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू

रात में ही एडिशनल एसपी पश्चिमी अमित कुमार राय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मातहतों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है और आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।

Exit mobile version