बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा प्रतापगढ़ दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने शीतला धाम मंदिर में दर्शन-पूजन किया और पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता के होटल का उद्घाटन किया। इससे पहले प्रयागराज माघ मेले में स्नान कर उन्होंने योगी सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की।

प्रतापगढ़ के कार्यक्रम में पहुंचे गोविंदा
Pratapgarh: प्रतापगढ़ में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा बीते दिन एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उनके आगमन की खबर मिलते ही शहर में उत्साह का माहौल बन गया और उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। गोविंदा ने अपने दौरे की शुरुआत धार्मिक आस्था के साथ की और प्रतापगढ़ के प्रसिद्ध कटरा शीतला धाम मंदिर पहुंचकर माता शीतला का विधिवत दर्शन-पूजन किया।
डाइनमाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, मंदिर परिसर में गोविंदा की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु उत्साहित नजर आए। पूजा के दौरान उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनता के कल्याण की कामना की। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
मंदिर दर्शन के बाद गोविंदा ने राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के महामंत्री एवं पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता के नए होटल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर कई राजनीतिक, सामाजिक और व्यावसायिक हस्तियां मौजूद रहीं। गोविंदा ने होटल उद्योग में निवेश को क्षेत्र के विकास से जोड़ते हुए इसे रोजगार सृजन की दिशा में अहम कदम बताया।
इसके बाद गोविंदा संगम लाल गुप्ता के कॉलेज में आयोजित एनुअल फंक्शन में भी शामिल हुए। मंच से उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और जीवन में अनुशासन, मेहनत और सकारात्मक सोच के महत्व पर बात की। गोविंदा को अपने बीच पाकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
प्रतापगढ़ पहुंचने से पहले गोविंदा प्रयागराज गए थे, जहां उन्होंने माघ मेले में आस्था की डुबकी लगाई। माघ मेले में योगी सरकार की व्यवस्थाओं की जमकर सराहना करते हुए गोविंदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया। उन्होंने श्लोक पढ़ते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह की धार्मिक और प्रशासनिक व्यवस्था देखने को मिल रही है, वह “नाभूतो न भविष्यतो” है।
अंत में गोविंदा ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा, “कई बार मेरी फिल्म नहीं चलती, लेकिन मेरी पार्टी हिलती नहीं।” उन्होंने लोगों से प्रार्थना करने की अपील भी की, जिस पर मौजूद लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया।