जालौन में चोरी की घटनाओं का बड़ा खुलासा, 17 लाख रुपये से अधिक का माल बरामद

पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी यशपाल उर्फ छिल्लू पुत्र भूप सिंह (27 वर्ष) को दबोच लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 1 June 2025, 6:33 PM IST

जालौन: जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक डॉ.ईराज राजा और अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में गठित एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली उरई पुलिस की संयुक्त टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लगभग 17 लाख रुपये का माल जब्त किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि इगलासपुरा चौराहे से चुर्खी बाइपास की ओर जाने वाली सड़क पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है, जो अक्सर बंद घरों में चोरी करता है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी यशपाल उर्फ छिल्लू पुत्र भूप सिंह (27 वर्ष) को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से चोरी किए गए जेवरात, 44,700 रुपये कैश, एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के आधार पर एक एलईडी टीवी भी बरामद की गई।

आरोपी ने कबूले कई संगीन अपराध

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जिले में फरवरी से मई 2025 के बीच की कई चोरी की घटनाओं को कबूल किया। उसने बताया कि वह सुनसान और बंद मकानों को निशाना बनाता था और चोरी का माल एक बैग में रखकर बेचने की फिराक में था।

चोरी के माल की बिक्री में सहयोगियों की भूमिका उजागर

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह चोरी का माल अपने सहयोगी शैलेन्द्र पुत्र शिवराज के माध्यम से विकल पाल को बेचता था। पुलिस ने इन सहयोगियों की तलाश तेज कर दी है। शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही है।

एसपी ने टीम की सराहना की

इस खुलासे के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Jalaun

Published : 
  • 1 June 2025, 6:33 PM IST