Site icon Hindi Dynamite News

Bhadohi News: गंगा में चार की जान बचाकर युवक ने खुद गंवाई जान, परिजनों में मचा कोहराम

यूपी के भदोही जनपद में एक युवक ने गंगा में डूब रहे चार लोगों की जान तो बचा ली लेकिन खुद नदी की गहराई में समा गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Bhadohi News: गंगा में चार की जान बचाकर युवक ने खुद गंवाई जान, परिजनों में मचा कोहराम

भदोही: एक शादी समारोह की खुशी मातम में बदल गई जब ननिहाल आए एक युवक ने गंगा में डूब रहे चार लोगों की जान तो बचा ली, लेकिन खुद नदी की गहराई में समा गया। यह हृदय विदारक घटना रविवार सुबह भदोही के कोइरौना थाना क्षेत्र के कलिक मवैया (बदलूपुर) गंगा घाट पर घटी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नगरदह गांव का रहने वाला 20 वर्षीय सूरज मिश्र, जो 12वीं का छात्र था, अपने मामा की शादी में शामिल होने के लिए परिजनों के साथ ननिहाल आया था। रविवार सुबह परिवार के करीब आठ सदस्य गंगा स्नान के लिए घाट पहुंचे। सूरज स्नान कर बाहर निकल चुका था और कपड़े बदल रहा था, तभी उसके परिजनों में शामिल कोमल मिश्रा (24), आराध्या (13), अंशु दूबे (18) और सत्यम मिश्रा (16) गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

शादी की खुशी मातम में बदली

परिजनों को डूबता देख सूरज और उसके मामा प्रकाश तिवारी (30) ने बिना देर किए गंगा में छलांग लगा दी। दोनों ने जान जोखिम में डालकर सभी को बाहर निकाल लिया। लेकिन जब तक सभी को बचाया गया, सूरज खुद गहराई में डूब चुका था। किसी को इस बात का अंदेशा नहीं था कि सूरज वापस नहीं लौटा। जब काफी देर तक वह नहीं दिखा, तो उसकी तलाश शुरू की गई। सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घाट पर जमा हो गई।

गंगा में युवक की डूबकर मौत

सूरज के पैतृक गांव में मचा कोहराम

करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय मछुआरों ने सूरज का शव पानी से बाहर निकाला। बेटे की मौत की खबर सुनते ही ननिहाल और सूरज के पैतृक गांव में कोहराम मच गया। मां मुन्नी मिश्रा और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूरज चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और परिवार की उम्मीद था। उसकी बहादुरी ने जहां चार जिंदगियां बचाईं, वहीं उसके असमय चले जाने से हर आंख नम हो गई।

घटना की सूचना पर कोइरौना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी छोटक यादव ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हादसे से इलाके में पसरा सन्नाटा

इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। अधिवक्ता बृजेश कुमार पांडेय और विवेक तिवारी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया। शादी की तैयारियों से गूंजता घर एकाएक मातम में बदल गया।

Exit mobile version