उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के बिथरी चैनपुर में डंपरों से चोरी बैटरियों के मामले में एसओजी और स्थानीय पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। 45 चोरी की बैटरियां बरामद हुईं, जो जिले से बाहर ले जाई जा रही थीं।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Bareilly: बिथरी चैनपुर क्षेत्र में डंपरों से चोरी बैटरियों के मामले में पुलिस ने बड़ा सफलता हासिल की है। एसओजी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने हमले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की 45 बैटरियों को लेकर जिले से बाहर फरार होने की कोशिश कर रहे थे।
कुछ दिन पहले बिथरी चैनपुर इलाके में एक निर्माण स्थल पर खड़े पांच डंपरों से महंगी बैटरियां चोरी कर ली गई थीं। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया। एसओजी टीम को मोर्चे पर उतारा गया और पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी संगठित तरीके से बैटरियों की चोरी कर उन्हें बाहर बेचने का काम कर रहे थे। चोरी की गई बैटरियां अलग-अलग नामी कंपनियों की थीं और इन्हें पहले से तय खरीदारों को बेचने का प्रयास किया जा रहा था।
पुलिस को शनिवार को पुख्ता सूचना मिली कि चोरी की बैटरियां एक वाहन में लादकर जिले से बाहर ले जाई जा रही हैं। सूचना के आधार पर एसओजी और बिथरी चैनपुर पुलिस ने मेहतरपुर करोड़ से बेनीपुर नहर जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर दी।
जैसे ही आरोपी बुलेरो वाहन में मौके पर पहुंचे, उन्हें पुलिस देखकर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई के कारण तीनों आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया गया।
वाहन की तलाशी के दौरान बुलेरो से 45 छोटी-बड़ी चोरी की बैटरियां बरामद की गईं। पुलिस ने बताया कि आरोपी इन्हें दूसरे जिलों में बेचने ले जा रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया कि बैटरियों के खरीदार पहले से तय थे और आरोपियों का यह एक संगठित गिरोह था, जो लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने चोरी की बैटरियों को विभिन्न वाहनों में लादकर फरार होने की योजना बनाई थी। अगर पुलिस की कार्रवाई नहीं होती, तो यह बैटरियां जिले से बाहर पहुंच जाती।
एसओजी और बिथरी चैनपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से यह संदेश गया कि चोरी और अपराध के मामलों में किसी को भी सुरक्षित नहीं छोड़ा जाएगा। अधिकारीयों ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी तरह की चोरी या हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। आगे की जांच में पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह के और कितने सदस्य शामिल हैं और क्या वे अन्य जिलों में भी चोरी की घटनाओं में शामिल थे।