Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki News: देवा में पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के तृतीय बैच का समापन, जानें पूरी खबर

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित पांच दिवस एफएलएन प्रशिक्षण के तृतीय बैच का समापन खंड शिक्षा अधिकारी देवा सुनील कुमार गौड़ की उपस्थिति में संपन्न हुआ। पढ़ें पूरी खबर
Published:
Barabanki News: देवा में पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के तृतीय बैच का समापन, जानें पूरी खबर

बाराबंकी: निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित पांच दिवस एफएलएन प्रशिक्षण के तृतीय बैच का समापन खंड शिक्षा अधिकारी देवा सुनील कुमार गौड़ की उपस्थिति में संपन्न हुआ।। समापन दिवस के सत्र में भारतीय ज्ञान परंपरा तथा अंतरविषयक दृष्टिकोण की महत्ता पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श हुआ।संतूर पाठ्यपुस्तक एवं कार्य पुस्तिका के संदर्भ में खेल आधारित पद्धति,भाषा अर्जन एवं भाषा अधिगम का भेद, शब्दावली संवर्धन हेतु उपसर्ग प्रत्यय विधि,उच्चारण सुधार तथा आनंद में शिक्षक वातावरण जैसे बहुविध आयामों पर गहन विचार विनिमय हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी देवा सुनील कुमार गौड़ ने कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को व्यवहार में उतारना ही छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास का सुनिश्चित पथ है। अंतर विषयक दृष्टिकोण शिक्षा को जीवनोपयोगी बनाता है, तथा बालक की सहज जिज्ञासा का पोषण भी करता है।

समझ विकसित करने पर विशेष रूप से चर्चा…

प्रशिक्षण में एआरपी संध्या कबीर ने जानकारी दी कि संतूर पाठ पुस्तक खेल आधारित और गतिविधि प्रधान अधिगम का सशक्त माध्यम है।अभिषेक नाग ने 42 दिनों की उपचारात्मक शिक्षण,एनईपी,एनसीएफ के घटकों,4 ब्लॉक मॉडल के अंतर्गत मौखिक गणित बातचीत,कौशल शिक्षण,कौशल अभ्यास एवं गणित खेल पर जानकारी दी।एआरपी अनूप कुमार त्रिपाठी ने कक्षा चार व पांच के पाठ्यक्रम के दिवस पर विभाजन एवं पाठ आधारित शिक्षण योजना पर समझ विकसित करने पर विशेष रूप से चर्चा की।

विभिन्न विद्यालयों के 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग…

एआरपी शिव पूजन शर्मा ने शिक्षण में आईसीटी के प्रयोग की संभावना, सीखने में पीछे रहे बच्चों का सहयोग, बच्चों को अभ्यास के अधिक अवसर पर चर्चा की। प्रशिक्षण में केआरपी सीमा सावलानी ने भारतीय ज्ञान दर्शन पर समझ विकसित करने चर्चा की। सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान में दक्ष बनाना है,ताकि वे बच्चों को बेहतर ढंग से सिखा सकें। तृतीय चरण के प्रशिक्षण में ब्लॉक देवा के विभिन्न विद्यालयों के 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।।अब तक 3 चरण में 300 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया है।

प्रतिभागियों में नजमुस शहर उस्मानी,मनीषा शाह,अनुपमा पांडेय,सुनीता सरोज,अंजना मिश्रा,प्रमिला चौरसिया,शालिनी,अनुज, संस्कृति अवस्थी,अनुराधा यादव,अनुजा श्रीवास्तव,नीमा सिंह,लतिका जायसवाल, प्रीति,सोनम पटेल,कृतिका चौधरी,प्राची शुक्ला,सोनिया दुबे,नमिता वर्मा,सलमा खातून,राशवी बालियान, कंचन गुप्ता,रूबी यादव,आशा राय,ममता,सीता द्विवेदी, स्वाति जायसवाल, पूजा श्रीवास्तव,आमिना खातून,अनुपम सिंह,लक्ष्मी देवी,राधा गुप्ता,हीना,तलमीज़ अंजुम,दीप्ति सिंह, उषा राय,शशिबाला,अंकित वर्मा,अनिता यादव आदि अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।प्रशिक्षण में विकास वर्मा,विवेक वर्मा,मो इस्माइल,प्रदीप मिश्रा,गौरव,एहतशाम,प्रशांत मिश्रा,अशोक आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Exit mobile version