Barabanki News: झाड़ियों में मिला अवैध पटाखों का जखीरा, मचा हड़कंप 

देवा थाना क्षेत्र में झाड़ियों में बड़ी तादाद में लावारिस पटाखों का जखीरा मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने तीनों बोरियों को बरामद कर गड्ढे में दफन करा दिया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 September 2025, 4:40 AM IST

Barabanki: बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में झाड़ियों में बड़ी तादाद में लावारिस पटाखों का जखीरा मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने तीनों बोरियों को बरामद कर गड्ढे में दफन करा दिया है।

बता दें कि लखनऊ के बेहटा के एक मकान में हुए विस्फोट के बाद क्षेत्र के पटाखे का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासनिक कार्रवाई और सख्ती से बचने के लिए अवैध करोबारी लगातार अपने ओवर स्टॉक को तितर-बितर कर ठिकाने लगाने में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को देवा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के बाहर निकली शारदा नहर के किनारे झाड़ियों में तीन बोरियों में पटाखे पड़े दिखाई दिए।

राह निकलते ग्रामीणों की नजर बोरियों पर पड़ी, तो मौके पर जाकर देखा। इसके बाद ये खबर आग की तरह फैली और मौके पर हड़कंप मच गया। जानकारी पर आस-पास गांव के लोगों की भीड़ मौके पर पर लग गई। इसी बीच लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगाकर पटाखों को खड्डा खोदवाकर उसी में बंद करा दिया।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 5 September 2025, 4:40 AM IST