Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki Fraud: बाराबंकी में लाखों की ठगी, पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

शहर में एक बिल्डर से 99 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Barabanki Fraud: बाराबंकी में लाखों की ठगी, पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

बाराबंकी:  शहर में एक बिल्डर से 99 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। 93 एकड़ जमीन का स्वामित्व दिखाते हुए रुपये ले लिए गए लेकिन जांच में जमीन पर कब्जा अन्य का हुआ मिला। बिल्डर की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

बिल्डर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  पूर्वांचल बिल्डर्स एंड इन्फ्राडेवलपर्स के प्रोपराइटर राजकुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि नवाबगंज तहसील क्षेत्र में स्थित 93 एकड़ भूमि को फर्जी मालिकाना दावा करते हुए अतीक राइन नामक व्यक्ति और उसके सहयोगियों सहाबुद्दीन, अजीत राय सहित अन्य लोगों ने उन्हें धोखे से फंसाया। जमीन का नोटरी एग्रीमेंट, रजिस्ट्री के जरिए 99.20 लाख रुपये की ठगी की गई।

भूमि पर कब्जा आज तक नहीं मिला

यह भी बताया कि संबंधित भूमि पर कब्जा वास्तविक काश्तकारों का है और अतीक राइन की कोई वैध स्वामित्व स्थिति नहीं है। शिकायतकर्ता ने खुलासा किया कि अतीक राइन ने उन्हें कई बार झूठे वादों में उलझाकर रजिस्ट्री के स्टाम्प भी खरीदवाए, जिसका उपयोग तक नहीं हुआ। बाद में राजकुमार सिंह को कथित रूप से असली मालिकों से मिलवाया गया, और दोबारा उनसे पैसे लेकर रजिस्ट्री कराई गई लेकिन भूमि पर कब्जा आज तक नहीं मिला।

न्याय दिलाने की गुहार

अतीक राइन द्वारा राजकुमार सिंह से 85.20 लाख रुपये लिए जाने का मामला सामने आया है। अतीक राइन ने एक लिखित समझौता पत्र में यह स्वयं स्वीकार किया है कि उन्होंने उक्त राशि ली है और इसे वापस लौटाने का वादा भी किया है। लेकिन जब शिकायतकर्ता राजकुमार सिंह ने अपनी राशि की वापसी की मांग की, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। राजकुमार का आरोप है कि अतीक राइन और उनके साथियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी, जिससे उनकी जान को खतरा है।

उच्चस्तरीय जांच की मांग

राजकुमार सिंह ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि अतीक राइन और उनके साथियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर, इस आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें न्याय दिलाया जाए और उनकी राशि वापस दिलवाई जाए। पीड़ित की ओर से यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और पुलिस-प्रशासन पर निष्पक्ष कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है।

Exit mobile version