Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki Crime: चलती कार में हैरान कर देने वाली वारदात, बाराबंकी में युवक से लूटपाट

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन बदमाश लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Barabanki Crime: चलती कार में हैरान कर देने वाली वारदात, बाराबंकी में युवक से लूटपाट

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन बदमाश लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। जहां इसी कड़ी में लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से सिद्धार्थनगर जाने के लिए निकले एक युवक के साथ चलती कार में लूट और मारपीट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पीड़ित युवक जीत कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 7 जून की रात मुम्बई से फ्लाइट द्वारा लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर रात 11:50 बजे पहुंचा।

जान से मारने की धमकी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, वहां से एक कैब के माध्यम से वह चारबाग बस डिपो पहुँचा, जहाँ से रात करीब 12:15 बजे उसने एक सफेद रंग की प्राइवेट कार में बस्ती तक जाने के लिए 400 रुपये में सफर तय किया। कार में पहले से ही चार लोग मौजूद थे। कुछ दूर चलने के बाद कार में बैठे लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने उसके पास मौजूद 22,000 नकद और गूगल पे से 10,000 एक स्कैनर पर ट्रांसफर करवा लिए। इसके साथ ही उसका वीवो और ओप्पो मोबाइल, चांदी का ब्रेसलेट और ब्लूटूथ डिवाइस भी छीन लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, वहां से एक कैब के माध्यम से वह चारबाग बस डिपो पहुँचा, जहाँ से रात करीब 12:15 बजे उसने एक सफेद रंग की प्राइवेट कार में बस्ती तक जाने के लिए 400 रुपये में सफर तय किया। कार में पहले से ही चार लोग मौजूद थे। कुछ दूर चलने के बाद कार में बैठे लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

कैश और ऑनलाइन लिए पैसे

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने उसके पास मौजूद 22,000 नकद और गूगल पे से 10,000 एक स्कैनर पर ट्रांसफर करवा लिए। इसके साथ ही उसका वीवो और ओप्पो मोबाइल, चांदी का ब्रेसलेट और ब्लूटूथ डिवाइस भी छीन लिया गया।

पुलिस ने लोगों से की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इस घटना के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह पुलिस को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि वह आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी और पीड़ित को न्याय दिलाएगी।

Exit mobile version